Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

मेरी मौत के ताक में बैठे हैं दो लोग

Kaif Saifi 13 Sep 2023 शायरी दुःखद कैफ सैफी , kaif Saifi , kaifsaifi , kaifsaifishayari , kaifsaifipoetry , kaifsaifisher , kaifsaifi 5911 0 Hindi :: हिंदी

कैफ सैफी ने बहुत से शेर और गज़लें कहीं हैं, उन्हीं में से कुछ शायरी और शेर आपके सामने पेश करता हूं। 

1• मेरी मौत के ताक में बैठे हैं दो लोग
मेरे मरने पे ईद मनाएंगे वो लोग 
दिल-ए-नादाँ ना ज़िद्द कर बाज आजा  
नहीं इश्क़ अच्छा मरे हैं इसमें हजारो लोग 

2• मुहब्बत करके मर गया दिल
अब इसको कोई नहीं भाता

3• जोड़ कर रखते हो गैरों से रिश्ते तुम वरना 
आंखें नोंच लूं, जो देखे तुमको एक नजर  

4• हमीं बे-दीन हैं यारों वगरना
बड़े ही नेक हैं साथी हमारे 

5• मेरे जैसे कौन सुनेगा यूँ ग़मों को
किस को दिल की बात बताया करेंगी आप

6• मेरा नाम है उन लोगों में शुमार
दो लफ्ज़ जिसके लिए है एक किताब
तुमने कहा तो मान लिया वरना
हमको इल्म नहीं क्यों हैं हम खराब

7• हुनर दिया है खुदा ने हमें चांद पे चलने का 
मगर आता नहीं सलीका हमको जमीन पे चलने का 

8• खुश है बो अपने महबूब के साथ मगर 
यार मुझसे बो इतना खुश देखा नहीं जाता 

9• उसूली तौर पर उसे रो देना चाहिए था मगर 
उसको सुकून मिलता है मुझे रोता देख कर 

10• ज़माना हमने चराग लेकर ढूंढा 
नहीं मिलता मगर तेरे मिलने का रास्ता कोई

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

मेरे नजर के सामने तुम्हारे जैसे बहुत है यहीं एक तू ही हो , मोहब्बत करने के लिए यह जरूरी तो नहीं read more >>
मीठी-मीठी यादों को दिल मैं बसा लेना जब आऐ हमारी याद रोना मत हँस कर हमें अपने सपनों मैं बुला लेना read more >>
Join Us: