Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

अधूरा खोज

Ratan kirtaniya 30 Mar 2023 कविताएँ समाजिक आज के समय में मानवता मिलना मुश्किल है इस कविता में मनावता की खोज का मर्मिक चित्रण है 14168 0 Hindi :: हिंदी

नत नयन मेरी दृष्टि -
दो नयन में ! दो बूँद अत्रु लेकर ;
घर की चूल्हा देखकर ,
ऐ कैसी तेरी सृष्टि -
रे भगवान , हे अल्लाह ,
ठंड पड़ चुकी थी चूल्हा ;
अंतरात्मा कँप गया देखकर चूल्हा ,
उर मेरा टूट के चूर - चूर !
मैं शिति दीन भूखा - प्यासा सोने को मजबूर !
जीवन की ऐ कैसी तरंगाघात ;
अगर एक वक्त का मिलता ! रोटी - भात ,
ना देखा ना पूछा कोई मेरा हाल -
आ गया ऐसा काल -
मानव है ! मानवता ना रहा सृष्टि मेंं ;
खोज है उसका - इस दृष्टि को - इस सृष्टि में ,
मेरा अधूरा खोज है इस सृष्टि मेंं ।

आडम्बर में व्यस्त सारें -
कोई जीऐं या मरें -
काम ना हमारे ,
मुहँ मोड़ लेता सब ;
शिति दीन को सहारा -
कोई अमीर देता कब ,
भूख से तड़प - तड़पकर -
चूहें मर जाऐंगे सारे -
पेट के अन्दर हमारे ,
बचा है निकलना प्राण हमारे ;
मानव की मानवता खोया कहाँ -
उसे खोज निकालूँगा ;
बता मुझे तू छुपा है कहाँ ?
तुझे खोजता मेरा दृष्टि -
अगर ढूँढ लूँ तुझे -
बताना मुझे -
तेरा नया क्या नाम दूँ ?
इस कलियुग सृष्टि मेंं ।

होकर निराश -
खोके आश -
व्योम तले बैठ कर देखा ;
व्योम मंडल खींची थी -
अमूल्य मनोहर रेखा , 
मिल के सात रंग -
व्योम का शोभा बढ़ाता ;
आज शिति दीन और अमीरों का खाई ना होता -
सृष्टि का मिलकर शोभा बढ़ाया होता ,
अमीर - शिति दीन के अन्तर कहोंं या मिलन -
जैसे तेल - पानी का मिलन ;
ऐसे मिलन से सृष्टि का शोभा ना होता ;
हे मानव ! तुझे लज्जा नहीं आता ।

औ मैं ने देखा -
गृह -गृह हर्ष उल्लास ;
जग मुझ लाचार से अपरिचित ;
मैं शिति दीन भूख प्यास से विवश !
मिल जाता रोटी भात ;
क्या मिला सृष्टि मेंं ?
ना मिला !  जो देखा दृष्टि मेंं ,
मुझ पे ना आया दया तो क्या पाया ?
सिर्फ मिलता आघात  ।

मेरे नयन जल से धोऊँ चरण उसका -
सृष्टि का पालन हर है उसका -
सुन रे हे श्री हरि ! 
विनती हमारी -
मानव की रचना जिसने किया ;
मानवता को तू ने कहाँ किया ?
तुम से हुई बड़ी भूल -
मानव राक्षस को समझने मेंं ना कर भूल !
तेरे सृष्टि की बाग मेंं -
काटें हैं मत समझ तू फूल ,
रचनाकार मानवता कहाँ भूला है -
सुन हे ब्रह्मा !
मेरा खोज है मानवता कि -
तू ही बता !  मानवता कौन से बाग मेंं खिला हैंं ;
मानव की रचना है तेरा हाथ का  -
मानवता को कैसे तू भूल गया ;
दे जबाव इस बात का  ।

होकर मैं निराश -
लेकर मन मेंं आश -
जा बैठा द्रुमों की मृदु छाँव में ;
तम तमाता सृष्टि मेंं -
भीग चुका सीकर की वृष्टि मेंं ,
सुन रे निष्ठुर दुनिया वाले -
जलता - बुझता आशा हूँ !
खून से लथपथ पाँव में ;
पड़ गयें पाँव में छाले -
इस से भी बड़ा है घाँव हमारे -
खोज अधूरा रहे गयेंं हमारे -
मानव - मानवता खोया हैं सारे ।


ना मंजिल ना आश -
आगे बढ़ने लगा होकर उदास -
खोज था रोटी - भात की ;
औ बन गया मानवता की -
मुश्किल राहों में चल रहा हूँ ;
मैं जल रहा हूँ ऐसी आग में -
अंतर्यामिनी की अप्रणयण विचार बाग में ,
अमीरों पे नत नयन ठहरा ;
उस से मिला जो चोट -
है वहींं सबसे गहरा ;
बस ठोकर खा कर - 
विचार को वापस मुड़कर -
अत्रु नयन लेकर - 
गृह की ओर वापस लौट रहा हूँ ।

मैं जानता क्या बीता है ?
उर की आधि - व्याधि -
उत्पीड़न का व्रज - हुंँकार ;
रे जग वाले -
भगवान , अल्लाह , माही को पूजने वाले !
आस्तिक - नास्तिक सुन रे सारेंं !
विवेकानंद और मादर टेरेसा की छवि ;
मत भूलों महात्माओं थे कभी -
लेकिन भूल गया अभी -
आज रतन बन के कवि  -
साहित्य के पन्नों में ;
लिखेगा हक़ीकत की छवि ।

सुन रे अमीरों -
आज तेरा दिन ! मेरा रात है ;
बेला पँछी पर से उड़कर -
किस पेड़ की किस डाली पे -
जा बैठेगा ;
पता तुझे ना मुझे ,
लेकिन ऐ हक़ीकत बात है -
भगवान , अल्लाह , माही तेरे निकट है;
ऐसे भी फूल है सृष्टि मेंं -
ना मिले ओ किसी बाग में ;
कभी तू ने शिति दीन को खिलाया -
क्या पता तुझे ?
जलता पेट भूख की आग मेंं ;
जहाँ सब जलता है -
शिष्टाचार वहाँ खिलता है ;
समझले उसका इशारा -
कमल दलदल में महकता -खिलता है ,
हीरा कोयला की खानों में ही जन्म लेता है ।


शिति दीन की सेवा मेंं -
परात्मा के आशिष है छुपा ;
मानव होकर मानव का ना आया काम -
हे मानव ! मत ले तू दुबारा जन्म ;
तू मानव है या क्या बता दे तेरा नाम ?
मेरा खोज रहा अधूरा -
मैं करु चरण वन्दना उसका -
जो खोज को पूरा करें उसका -
चरणों में समपिर्त कर दूँ -
तन -मन ऐ जीवन सारा ,
कोई तो बताओंं -
कब पूरा होगा खोज हमारा ?
         
                    रतन किर्तनीया 
              मो *9343698231
    







Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

शक्ति जब मिले इच्छाओं की, जो चाहें सो हांसिल कर कर लें। आवश्यकताएं अनन्त को भी, एक हद तक प्राप्त कर लें। शक्ति जब मिले इच्छाओं की, आसमा read more >>
Join Us: