जिस प्रकार मिट्टी का दीपक बिना किसी भेदभाव के चारों तरफ अपनी रोशनी फैलाता है उसी प्रकार हमें भी है प्रयास करना चाहिए कि हमें भी दिवाली के दिन दूसरों को जीवन में रोशनी लाने का प्रयास करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि हमारी वजह से किसी को कोई परेशानी ना हो किसी को कोई तकलीफ ना हो हमें यह कोशिश करना चाहिए कि दिवाली के मौके पर जितना हम से हो सके किसी जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए उनके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान अगर हमारे प्रयास से आ सके तो जरूर लानी चाहिए ताकि उनकी भी दिवाली आसानी से रोशनी हो सके बच्चों और परिवार के अन्य लोगों को यह समझाना चाहिए कि बहुत तेज आवाज में म्यूजिक बहुत तेज आवाज के पटाखे न जलाएं इससे एक तो ध्वनि प्रदूषण होता है दूसरा अगर आस-पास में कोई बड़े बुजुर्ग रहते हैं तो उन्हें भी इससे असुविधा होती है भले ही आपके शहर में पटाखे आदि चलाने में रोकना हो फिर भी यह कोशिश करें कि कम से कम आतिशबाजी करें जिससे ध्वनि प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण से बचा जा सके ध्यान रखें आपके किसी व्यवहार से किसी का दिल ना दुखे माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए मिट्टी के पारंपरिक दिए का इस्तेमाल करना चाहिए कुम्हार के बने दिए अनगिनत घरों को रोजी-रोटी की व्यवस्था कर हमारे घरों तक पहुंचते हैं हमें जरूर कोशिश करना चाहिए कि इस दिन हम मिट्टी के दीए ही जला कर के अपने घर को और अपने आसपास के जगह को रोशनी दे यह अनवरत होते रहना चाहिए भले ही हम अपने घर को झड़ियों से सजा दें लेकिन मिट्टी के दीयों का स्थान कोई नहीं ले सकता जीवन का यह सच कि राष्ट्र के अंतिम व्यक्ति तक हमारा सहयोग पहुंचे हमें दीपावली शांति और सहज भाव से मनाना चाहिए दृष्टि ऐसी हो कि करीबियों की मदद कर सकें सब का सम्मान बना रहे खुद की सफाई के कारण प्रदूषण में कमी हो और पर्यावरण में सुधार हो नई पीढ़ी को इतिहास जरूर बताएं कि दीपावली हम क्यों मनाते हैं लोकल टू ग्लोबल हो घर मोहल्ले के आसपास की दुकानों से ही खरीदारी करें वंचित और वांछित का ध्यान रखें हर घर में गणपति और लक्ष्मी हैं बस उन्हें सम्मान से शुभ स्थान दीजिए शुभ दीपावली हैप्पी दीपावली