Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

कलाकार बनने का सफर

Vishal ( actor , writer ) 30 Mar 2023 कहानियाँ अन्य 60120 0 Hindi :: हिंदी

कलाकार के लिए एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है। दुनिया का हर इंसान कलाकार है और दुनिया रंगमंच जिसे अच्छी इंसानियत के बदौलत सजाया और संवारा जा सकता है। 
2017 
यह साल मेरी जिंदगी को बदलने वाला साल रहा है , यही से मैने अपने आप को पहचानना शुरू किया , मेरा बचपन से ही सपना रहा की मुझे अभिनय बनना हे , इसी तलाश में इंटरनेट की मदद से  6 महीनो का फ्री एक्टिंग कोर्स किया , और समझ ने लगा की डायलॉग बोलना एक्टिंग नही होता , यह एक कला है और इस कला की गहराई समझने के लिए मुझे कला में मग्न होना हे।
  3 साल  तक ऑनलाइन एक्टिंग ट्रेनिंग ली और उसी के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी विडियोज पोस्ट करना शुरू किया 
ऑनलाइन कोर्स के जरिए एक्टिंग लाइन के बेसिक पाइप लाइन का अनुभव किया 
और कुछ महीनो बाद अपने शहर में मौजूद फ़िल्म अकेडमी और प्रोडक्शन हाउस में एडमिशन लिया 
में बचपन से ही कुछ नया सीखने के लिए quries रहा हु , आश्रम  रहकर मैने सीखा किसी भी कला को प्राप्त एवम दिल में बसाने के लिए अपने रोज की आदतों पर सुधार करना शुरू किया एवम समय का मूल्य जाना 
धीरे धीरे में कला में मग्न होने लगा और अपने आस पास के लोगो के चरित्र और अदृश्य काल्पनिक चीजों को महसूस करने लगा
लोगो का समय समय पर बदलता मूड (reaction ) oberservation करने लगा । 
मुझे सीखना अच्छा लगता है , और यही मेरा धन हे। 
आने वाले भविष्य की चिंता नही करता में , सीखना ही धन हे। 
कलाकर मुद्रा से नही , कला से प्यार करते है।
में अपने जीवन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का खुद से वादा करता हु
मेरे विचार ही मेरे भविष्य का निर्माण करते हे । 

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: