Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

हर ओर दिवाली है-मौसम निराला चारों ओर हरियाली है

Samar Singh 13 Jun 2023 गीत समाजिक मंजिल पाने के लिए जिद हो तो उजाला एक न एक दिन जरूर नजर आयेगा। 6438 1 5 Hindi :: हिंदी

हर ओर दिवाली है, 
जगमग दीप जलते हैं 
जाने कितने सबके, 
रह - रह के सपने पलते है। 

शमां जल बुझ रहे रहे, 
ख्वाब न बुझ पाया। 
दीपक दिल का जलता है, 
उम्मीद का दामन नहीं टूट पाया।। 

कितने परवाने मंजिल की चाहत में, 
दम तोड़ गए उजाले में। 
ऐ! मुसाफिर चलता रह अपने मकसद में, 
तू डूब नहीं सकता इस गम के प्याले में।। 

मौसम निराला चारों ओर हरियाली है, 
जगमग दीप जलते है, हर ओर दिवाली है।। 

रचनाकार - समर सिंह " समीर G "

Comments & Reviews

Related Articles

ये खुदा बता तूने क्या सितम कर दिया मेरे दिल को तूने किसी के बस मैं कर दिया वो रहा तो नहीं एक पल भी आकर टुकडें- टुकड़ें कर दिये ना विश्वा read more >>
Join Us: