Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

कर्म

Pinky Kumar 03 Apr 2024 आलेख धार्मिक 3084 0 Hindi :: हिंदी

कर्म का विधान ऐसा है की हम जैसा करेंगे वसा ही हमे मिलेगा यह बात सच है और इस बात को वही समझ सकता जिसने जीवन को बड़ी बारिकी से समझा है मैने काफी लोगो के जीवन को ऊपर चढ़ते उतरते देखा है इसे यही कहा जा सकता है की ऊपर वाला सबका हिसाब रखता है और वो समय आने पर देता है अब वह चाहे अच्छा हो या बुरा हम भूल जाते है की हमने हमारे जीवन क्या किया और किसके साथ अच्छा या किसके साथ बुरा मेरी मां हमेशा कहती की तुम कुछ मत बोलों सहन शील बनो तुम कुछ ऐसा करो की तुम्हे बोलेने जरूरत ना पड़े  तुम्हारा समय बोले तुम्हारा वक्त बोले और तुम उन लोगों को माफ करो जिन्होंने तुम्हारे साथ बुरा किया याद रखो की भगवान सब का हिसाब रखता है और वो समय आने पर सबको देता भी है मेरा मन्ना है की अगर झुकना ही है तो भगवान के आगे झुकना मैग्ना है तो भगवान के आगे मागों रोना है तो भगवान के आगे रो जिसने पूरी दुनिया बनाई वो क्या तुम्हरी सहायता नहीं करेगा क्या वो तुम्हारी नही सुनेगा आज हम जो कुछ भी है सिर्फ भगवान की कृपा  से है और आगे भी होगे तो भगवान की कृपा से ही होगे अगर किसी को धन्यवाद कहना ही है तो हमारे पर्मपिता परमेश्वर भगवान का करो वो सबकी सुनते है एक बार उन्हें  सच्चे दिल से पुकारो तो सही वो जरूर सुनते है 🙏🙏🙏🙏♥️♥️

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: