Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

माँ - बाप की लाडली

DINESH KUMAR KEER 26 Jun 2023 कहानियाँ अन्य 7413 0 Hindi :: हिंदी

ये स्टोरी उनके लिए हैं जो अपनी बीवी को गालियां देते हैं मारते हैं ...

 फ्रीज में पानी रखा बत्ती चली गई पानी ठंडा ना हुआ तो गाली बीवी को दे रहे है जरा ठंडे दिमाग से सोचो मैं एक बात कहता हूं तुम्हारी एक 2 साल की बच्ची है उसे कोई तमाचा मार दे तुम उस्से लड़ जाओगे और सोचो उस बाप की जिसने तुम्हें जवान बेटी दी उस बाप के दिल से पूछो जब तुम उसे गाली देते हो उसे मारते हो उसके मां-बाप का दिल क्या कहता होगा इन लड़कियों मै बड़ी हिम्मत होती यार यह बेचारी बचपन से जिस घर में जन्म लिया खेलती रही बड़ी खुश रही इसे पता ही नहीं कि मुझे 1 दिन यह घर छोड़ कर जाना पड़ेगा खेलती रही भाइयों की मोहब्ब्त मैं मां के प्यार में पापा की चाहत में कोई भी चीज पापा लाते दौड़कर झपट कर पहले ही ले लिया करती है आपस में बहन भाई खेल रहे हैं एक जिंदगी गुजर रही है लेकिन जब बीस बाईस साल की होती हैं तब इसकी शादी जब होती है एक मिसाल की बात बोलूं अगर किसी के घर में एक कुत्ता 3 साल रुक जाता है तो वहां से जल्दी कहीं जाना नहीं चाहता तो उस लड़की ने तो जन्म लिया है उसकी मां उसके घर में उसके भाई उसके घर में बाप भी घर में उसके भाई उसे कितना प्यार करते हैं अगर कहीं बाहर आते हैं तो पहले बहन के लिए कहीं सूप ला रहे है फोन कर कर बता बहन तुझे क्या चाहिए शादी का दिन आता है सारे लोग खुश होते हैं मगर इस लड़की के दिल से पूछो सब अच्छे अच्छे कपड़े पहनते हैं मगर उससे पूछो आजओ अपने भाई को छोड़ कर चली जाएगी जिस घर में जन्म लिया उस घर को छोड़कर चली जाएगी जिस बाप ने उसे पाला उस बाप को छोड़कर चली जाएंगी जिस मां ने उसे को दूध पिलाया था कोई बात अगर भाई से होती थी तो ये लड़कर मां से शिकायत करती थी लेकिन आज यह भी अधिकार छीन लिया जाता है वो लड़की उस घर से निकाल दी जाती है रुखसत कर देते हैं और हम खुशियां मनाते हैं अब उस बाप से पूछो जब यह लड़की रुखसत हो‌ के जाती है उस बाप की आंखों में आंसू होते हैं मगर हंस हंस के हाथ हिलाता है और ओ लड़की बार-बार पीछे मुड़कर देख रही एक गैर आदमी से अपना नाता जोड़ने जा रही है पता नहीं उसकी जुबान कैसी होगी पता नहीं उसका करैक्टर कैसा हो पता नहीं वो कैसा होगा पता नहीं उसकी सांस कैसी होगी पता नहीं देवर कैसा, ननद कैसी, ससुर कैसा होगा बीस बाईस साल के बाद अपने भाई को छोड़ का गम अपनी मां को छोड़ने का अपने बहन छोड़ने का 
सारे गम 1 दिल में बरदास करके ये लड़की घर से निकला करती है डोली में बैठ कर जाती है और सारे खुशियां मनाते हैं एक बार तुम सोचो अगर तुम्हें तुम्हारे घर से निकाल दिया जाए तुम्हें क्या लगेगा ये बताओ

 दूसरे शब्द भाई के ऊपर

और यही भाई है एक 1 साल हो जाते हैं अपनी बहन से मिलने नहीं गया एक एक साल हो गई बुलाया नहीं अरे वो तेरे ही बाप नहीं थे उस बहन भी बाप थे तेरी ही मां नहीं थी उस बहन की भी मां थी तेरा ही घर नहीं था उस बहन का भी घर था तू ही पैदा नहीं हुआ था इस घर में वो बहन भी पैदा हुई थी लेकिन अब तो सब ने नाता तोड़ दिया बहन से पूछो अरे जाए जात तुम्हारे लिए छोड़कर गई मां बाप तुम्हारे लिए छोड़ कर गई दिल पर पत्थर रखकर ये बहन निकलती है
 उस वक्त ओ बाप  भले ही कुछ कहे या ना कहे लेकिन उसके दिल कितना बढ़ा पत्थर होता अगर तुम्हारे 2 साल की बच्ची रोने लगे तुम खाना छोड़ कर भाग जाओगे अगर गिर जाएं तुम हॉस्पिटल लेकर जाओगे तो उसका बाप और उसकी मां तुम्हें 20 साल की बेटी दे रहा उस बाप ने आज तक किसी के हाथ नहीं जोड़ें मगर दमाद के पीछे पीछे घूम रहा क्यों घूम रहा है इसलिए तो घूम रहा है मेरी बेटी को खुश रखे मेरी बेटी वहां खुश रहें कहीं कहता बेटा यह खा ले बेटा वो खा ले लेकिन माही दामाद है जब दूसरे की बेटी घर में आती है तो कभी अगर कोई गलती हो जाए तो उसे मारता है उसे गाली देता है उस बाप भाई बहन मां की गाली देता है 
अच्छा एक सवाल का जवाब दो 
जिस मां-बाप को छोड़कर ये सबर कर रही है तुमने उसे गाली देकर फिर से याद दिला दिया तब वो लड़की कहते हैं ऊपर वाले तूने मुझे जिंदगी क्यों दी मुझे पैदा नहीं करता मुझे मौत दे देता इसलिए मैंने अपने भाई बहन को छोड़कर आई 
ओ लड़की है आंधी चले या पानी बरसे तुम्हारे लिए खाना जरूर बनाएं पहले तुम्हें ही खिलाएगी बाद में खाएगी तुम्हारे मां बाप को देखे तुम्हें देखें तुम्हारे रिश्तेदारों की खिदमत करें अपने मां बाप भाई बहन को छोड़कर तुम्हारे मां बाप को देख रही है और मुस्कुरा कर काम कर रही है अगर तुम्हारे सर में दर्द हो तो ओ बीबी खाना छोड़ देती है अगर हाथ पांव में दर्द है आधी आधी तुम्हारे पांव दबाती है अरे तुम भी इंसान हो मैं इस बात पर ध्यान दो और सोचो वह कोई प्लास्टिक की थोड़ी है यह लोहे की है उसकी तबीयत खराब या उसके सिर में दर्द नहीं होता उसके पांव हाथ में दर्द नहीं होता उसकी भी तो तबीयत खराब होती है अगर 2 मिनट औ लेट जाती है तो सास भी ताने देना शुरू कर देती है और यह उस पर हाथ उठा दे उस मां बाप से पूछना जिसको तुम गाली दे रहे कितने प्यार से पाला था कितना लाड प्यार किया था 

अगर तुम अपनी बीवी के होकर रह जाओ तो सुन लो बीवी औ चीज है जहां पर तुम्हारा पसीना टपके गा वहां पर वह अपना खून टपका देगी तुम्हारे लिए

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: