Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

सुख दुख -एक सामाजिक कहानी है

Archana Singh 19 May 2023 कहानियाँ समाजिक 7632 0 Hindi :: हिंदी

नमस्ते दोस्तों 🙏🙏

दोस्तों ! आज की कहानी का शीर्षक है ... 
" सुख-दुख " .... जो कि एक सामाजिक कहानी है , जो हम सभी समाज में रहने वालों के लिए है  । हां अगर हम ध्यान से समझे तब !

अवधेश को बचपन में ही उसके मां-बाप ने अपने मालिक के घर में गुलाम के तौर पर बेच दिया था । 
वो अपने मालिक के घर रह कर काम किया करता  था । 
उनका दिया अन्न खाता ,  उनके दिए कपड़े पहनता , जो - जो मालिक कहते थे वो दिन भर वही कार्य करता था  । 
उनकी हां में हां ,,,,, और न में न करता था  ।कभी उन्हें ना शब्द नहीं कहता था ।

एक दिन उसके मालिक ने एक ककरी खरीदी ।ककरी मुंह में डालते ही मालिक का मुंह कड़वा हो गया ।
उन्होंने मजाक में ही वह ककड़ी अवधेश को खाने के लिए दे दी ।

अवधेश को भी वह ककड़ी कड़वी लगी , परंतु उसने प्रसन्न भाव से उसे खा लिया  ।

वहीं बैठे उसके मालिक  को ये देखकर बहुत आश्चर्य हुआ ------
 उन्होंने अवधेश से पूछा  : " तुमने इतनी कड़वी ककड़ी कैसे खा ली ".....?

अवधेश ने उत्तर दिया : " मालिक ! आप मुझे प्रतिदिन खाने के लिए अनेक स्वादिष्ट पकवान देते हैं , जिनको खाकर मैं बेहद ही आनंदित होता हूं  । 
आज जब आपने मुझे खाने के लिए कड़वी ककड़ी दी तो मैंने सोचा कि मुझे इसे भी प्रसन्नता पूर्वक ग्रहण करना चाहिए  " ।

अवधेश का मालिक एक कोमल हृदय का व्यक्ति था । अवधेश की बात का उसके मालिक पर  बड़ा गहरा प्रभाव पड़ा  ।

वह बोले : " अवधेश ! आज तुमने मुझे उपदेश दिया है कि परमात्मा हमें इतने सुख देता है , यदि वह हमें कभी दुख दे तो  , उस दुख को भी हमें प्रसन्नता पूर्वक स्वीकार करना चाहिए " । 

इतना कह कर मालिक ने अवधेश को अपनी गुलामी से  हमेशा - हमेशा के लिए आजाद कर दिया ।
अवधेश कि यह सोच हर व्यक्ति के लिए है , यदि हम जीवन के सुख एवं दुख दोनों में भगवान का आशीर्वाद माने तो , जीवन कभी कष्टकारी प्रतीत होगा ही नहीं  । 
हमें हर स्थिति में आनंद ही आनंद महसूस होगा 
.....  क्योंकि हमारे विचार उस समय शुद्ध होंगे ।
 हम यह सोचेंगे कि अगर दुख उस परमात्मा ने हमें दिया है तो वह आगे चलकर सुख भी हमें जरूर देगा  ।

दोस्तों ? ये कहानी सिर्फ इसलिए थी ताकि हम सुख में विचलित ना हो और दुख में अपना धैर्य ना खोए ।  
परमात्मा पर आस्था और विश्वास ना छोड़े और जो भी मिला है उसी में खुश रहने की कोशिश करें ।
हमेशा की तरह खुश रहिए , मस्त रहिए ,
 हंसते - मुस्कुराते रहिए !
धन्यवाद दोस्तों 🙏🙏💐💐

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: