Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

हास्य न्यूज 24, गड़बड़ घोटाला समाचार

Danendra 30 Mar 2023 आलेख हास्य-व्यंग Gadbad samachar 25505 0 Hindi :: हिंदी

हास्य न्यूज 24 में आप सभी
 का स्वागत,
और थोड़ा राहत है।
गड़बड़ घोटाला समाचार 
आज सुबह का
1,
 आज दिल्ली में वायु प्रदुषण के
 कारण,एक मच्छर और रिक्सा 
के टक्कर हो जाने से ,  
रिक्से  में बैठे साढ़े 11आदमी
की मृत्यु हो गया , मच्छर के
 कमर के हड्डियों को फैक्चार 
 बताया गया।
उसी चौराहे पर एक होटल में 
चाय पीता 
हुआ आदमी ,यह नजारा देखकर 
चाय के पयाले में घुस गया | 
जिसे क्रेन दूआरा, निकालने
 की पूरी कोशिश जारी है।
ध्यान रहे इसमें अपलोगो
 का भी पाली है।

2,
  कल शाम 7 बजे, 3 सदस्य बुलेट
 गड़ी बाइक अनियत्रित होकर
 बाबुल के पेड़ में
चड़ गए,जिससे बाइक को 
कैंसर हो गया है।
दोनों लड़के फरार बताए जा रहे है।
मामला सज्ञान में आते ही,
पेड़ के मालिक
के बताए अनुसार,
 रामलाल - कट्टी बीड़ी 
पी रहे थे ।
 श्यामलाल शराब का सेवन 
किया था । 
बुलेट - पेट्रोल महगा होने  
मानसिक तनाव जारी है।

3. सब्जी  का वेतन का बड जाने से ,
सब्जी का रेट उल्टा पुल्टा हो गया है।
टमाटर लाल हरा हो रहा 
मुनंगा 12रुपए मीटर
भटा काला किसी का साला हो रहा
लालभाजी 8रुपए/फुट
आलू 50रुपया/लीटर
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में 28%
छूट है।

4, नये साल 2022 की खुशी में ,
मेट्रो ट्रेन का बड़ा अलेना ,
बिना टिकट वालो को
 500रुपए का नगद ईनाम।

5, बेवड़ा कालोनी में गोबर
 चोरी के  आरोप
मै 75साल के बुढ़िया ,जो 5सालो
 से फरार,आरोपी को भगाने में 
 छत्तीसगढ़ पुलिस ने सफलता 
हासिल की,

6, आज सुबह मुर्दा, लकड़ी 
महगी होने से
जिंदा हो गया , उसे समसान घाट 
से घर लाया गया, परिवार
 में खुशी का माहौल बना है।

7, ठंड के दिनों में गर्मी बढ़ जाने 
मुर्गियां
उबले उबले अंडे देने लगे है।

8,क्रिकेट  भारत और पाकिस्तान
 के बीच प्रतियोगिता में आज 
भारत पहले ओवर में 
345 रन का स्कोर खड़ा किया। 
पाकिस्तान की टीम एक ही बाल में 
आल आउट हो गए। एक और चांस
 देने कि 
कोशिश कि जा रही है।

मौसम -आज रात का तापमान 
0 डिग्री C रहेगा ।रात 12 बजे 
सूरज निकलने की संभावना है।
वहीं  आसाम,उड़ीसा ,कर्नाटक, पश्चिमबंगाल में काले रसगुल्ला 
करीब 2घंटे और बिहार , छत्तीसगढ़, राजस्थान में ,करीब 1घंटे सफेद 
रसगुल्ला और चमचम गिरने की 
संभावना है।
 जय हिन्द जय भारत नमस्कार 

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: