Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

भक्ति गीत

Ratan kirtaniya 30 Mar 2023 गीत धार्मिक माँ सरस्वती की वँदना है जो ज्ञान की लिए और सत् राह मे चलने के लिए माँ की चरणों मे वन्दना करता है 131165 0 Hindi :: हिंदी

 समपिर्त ए जीवन हमारा
तुम्हारें चरणों मे हैं बन्दगी हमारा                  
क्षमा  करके मेरे  हर भूल
चरणों मे खिलने दो हमें बनके फूल
आया द्वार पे तुम्हारें
प्यासा हूँ मैं अज्ञानी
जला दो ज्योति
पीला दो एक बूँद ज्ञान की पानी
समपिर्त ए जीवन हमारा 
तुम्हारें चरणों मे हैं बन्दगी हमारा
सुबह -शाम कँरू आरती
मूर्ख हूँ बन जाओ ना
इस जीवन की सारथी
झल कपट बेइमानी से बचकर
सत् पुण्य की राह मे चलूँ
इतनी सी है. अभिलाषा
चरणों मे तुम्हारें, फूल बनके खिलूँ
समपिर्त ए जीवन हमारा
तुम्हारें चरणों मे हैं बन्दगी हमारा
बच्चा हूँ अँधकार से लगता है डर
मुझ पे करो उपकार
मिटा दो अँधेरा 
ज्ञान की दीप जलाकर
जल बनके जल मे मिल जाऊँ
काँटों मे फूल बनके खिल जाऊँ
डगमगाए ना कदम 
इसलिए हवाले करता हूँ तुम्हें
ए जीवन हमारा
समपिर्त ए जीवन हमारा
तुम्हारें चरणों मे हैं बन्दगी हमारा
इतनी सी है अभिलाषा
जन्म-जन्म से हूँ प्यासा
एक बूँद ज्ञान जो मिले तुम्हारा
बुझ जाएगा प्यास हमारा
पास मुझे तू बुलाकर
उर मे दीप जलाकर
फैले ज्ञान की ज्योति 
अँधेरा भाग जाए डरकर
समपिर्त ए  जीवन हमारा
तुम्हारें चरणों मे हैं बन्दगी हमार

  

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

ये खुदा बता तूने क्या सितम कर दिया मेरे दिल को तूने किसी के बस मैं कर दिया वो रहा तो नहीं एक पल भी आकर टुकडें- टुकड़ें कर दिये ना विश्वा read more >>
Join Us: