Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

मेरे प्रभु राम आए हैं-बहुत ही हर्ष का दिवस है

Uma mittal 16 Jan 2024 आलेख धार्मिक मेरे प्रभु राम आए हैं 16279 2 5 Hindi :: हिंदी

बहुत ही हर्ष का दिवस है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 सोमवार के पवित्र दिवस पर भगवान श्री राम के बाल रूप को श्री राम जन्मभूमि पर विराजित किया जाएगा. उस दिन अयोध्या में ही नहीं संपूर्ण भारत का. वातावरण आनंद में हो जाएगा क्योंकि भारत के हर मोहल्ले गांव कॉलोनी में राम भगवान के जयकारे लगाए जाएंगे, सही मायने में दिवाली बनाई जाएगी क्योंकि भगवान श्री राम आ रहे हैं, यह कोई साधारण जीत नहीं है ,अगर इतिहास पर नजर डालें तो सन 1528 में  मीर बाकी ने श्री राम जन्मभूमि पर बने मंदिरों को ध्वस्त किया और इतने वर्षों के  संघर्ष के बाद यह शुभ दिवस आया है ,ऐसा नहीं है कि श्री राम भगवान यह  स्वयं नहीं कर सकते थे, वह चाहते तो पहले दिन ही अपने राज्य पर किसी का कब्जा नहीं होने देते पर वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान उन्हें  किसी राजगद्दी का मोह कैसा, उन्होंने तो अपने जीवन काल में भी कभी राज्य की इच्छा नहीं रखी और अपने राज्य को त्याग कर वन में चले गए और श्री राम जी ही क्या उस युग में भगवान श्री राम जी के किसी भी भाई को राज्य में कोई दिलचस्पी नहीं थी !हर भाई एक दूसरे को राज्य देने के लिए  विनती करता रहा, आज कलयुग में तो भाई भाई एक दूसरे की जमीन पर कब्जा करने के लिए क्या-क्या  तक कर जाते हैं !यहां कहने का तात्पर्य यह है कि  भगवान श्री राम जी यहां धरती पर राज्य करने नहीं आए थे, वह तो बहुत शक्तिशाली राक्षसों को मारकर धरती का बोझ हल्का करने आए थे।उन्होंने धरती का कल्याण करने के लिए अवतार लिया था और वैसे भी जो पूरी दुनिया को सब कुछ देने में समर्थ हो जिनकी पत्नी सीता ,मां लक्ष्मी का अवतार हो, उन्हें किसी भी राजगद्दी से क्या मतलब ,पर यह हम भक्तों का श्री राम भगवान के लिए प्यार है ,जिन्होंने बहुत कुर्बानियां दी है। जिनकी वजह से आज 22 जनवरी को यह शुभ दिन आया है, परंतु बहुत शर्म की बात है कि यह संभव होने में बहुत समय लगा और तो और कुछ हिंदुओं  ने भी रुकावटें पैदा की आज फिल्म अभिनेता रणवीर किशोरी लिखते हैं कि" मैं भी उन हिंदुओं में शामिल हूँ जिन्होंने राम जन्मभूमि पर अस्पताल बनाने का सुझाव दिया था, मुझे शर्म आती है कि मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और उनके मूल्यों के लिए नहीं खड़ा हुआ" सर्व समाज का इस प्रकार विचार करना स्वाभाविक है ! वैसे तो हम कह रहे हैं कि 22 जनवरी को श्री राम भगवान पधार रहे हैं परंतु श्री राम जी तो हर भक्त के दिल में हमेशा हमेशा के लिए विद्यमान है । जो भी है 22 जनवरी 2024 को भारत में अयोध्या जन्मभूमि पर रामलला विराज हो रहे हैं । मेरे लिए तो यह महान दिवाली है। इस दिन दिवे जगाएं।श्री राम भगवान का जितना हो सके जप करें।मेरा मन तो यह गुनगुना रहा है   
बजाओ ढोल स्वागत में
मेरे घर राम आये हैं। 

कथा शबरी की जैसे
जुड़ गयी मेरी कहानी से
ना रोको आज धोने दो चरण
आँखों के पानी से।। 

जै श्री राम! 
उमा मित्तल 
राजपुरा टाउन 
पंजाब।

Comments & Reviews

Uma mittal
Uma mittal Jai shree ram

2 months ago

LikeReply

Upasana
Upasana Jai Shree Ram ..bhut sunder ... Bjao Dhol Swagat main mere parbhu Shree Ram aaye hai

2 months ago

LikeReply

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: