Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

वृद्ध आश्रम

Afsana wahid (moin raza ghosi) 30 Mar 2023 आलेख दुःखद #brokenshyri#poetry#afsanawahid#loveshayri# 61244 0 Hindi :: हिंदी

वृद्ध आश्रम इसका नाम सुनते ही आंखों में पानी आने लगता है दिल उदास हो जाता है कुछ लम्हे दो हम सोच में पड़ जाते हैं कि जो लोग अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ कर चले जाते हैं क्या कल उनके साथ ऐसा नहीं हो सकता क्या उनके बच्चे नहीं है एक पल को भी उन लोगों के मन में यह ख्याल नहीं आता है कि हमारे माता-पिता है जिन्होंने बचपन से लेकर हमारे भविष्य तक हमें बहुत प्यार से पाला पोसा हमारी हर परेशानियों को आंख बंद करके अपनी परेशानी समझ कर यूं ही दूर कर दिया लोग यह भूल जाते हैं कि जो जो मां बाप को पालना भारी पड़ता है जिन पर उन्होंने अपनी कई कई औलाद है ऐसी पाली है बिना कोई बोझ उठाए
यह हमारे भारत की संस्कृति तो नहीं है तू कहां से इन लोगों के दिमाग में यह बात आती है कि वह दूसरों की संस्कृति को अपना बना रहे हैं अपने बूढ़े माता-पिता को अपने से दूर रख रहे हैं कितना दुख होता होगा ना उनके माता-पिता को जिस वक्त वह लोग उनकी अपनी औलाद उन्हें खुद से जुदा करके दूसरी जगह पे कहते हैं चाहे उसका नाम वृद्धाश्रम ही रख लो लेकिन क्या पता वहां पर इतनी परेशानी हमारे माता-पिता को एक पल के लिए इस बात को हमारे माता पिता किस तरह हम से दूर और अलग रहते होंगे वह माता-पिता जिन्होंने कभी बचपन में हमें अपनी आंखों से ओझल तक नहीं होने दिया
अच्छा उनके साथ ऐसा कर रहे हैं शर्म आनी चाहिए हमें फोटो के मर जाना चाहिए कल को यह सब कुछ हमारे बच्चे भी हमारे साथ करेंगे क्योंकि बच्चे वही करते हैं जो वह अपने बड़ों को करते हुए देखते हैं तो मैं हमें इस प्रथा को रोकना चाहिए हमें आवाज उठाना चाहिए इसके खिलाफ कि लोग अपने माता पिता को वृद्ध आश्रम में हरगिज़ हरगिज़ ना भेजें हमारे माता पिता हमारी जान होते हैं जो प्रेरणा होते हैं हमारी उनके संस्कार हमें भरे होते हैं तुम एक पल में कैसे उनको खुशी जुदा करके वृद्ध आश्रम में छोड़ आते हैं सो सैड यार मेरी आंखों में पानी आ गया यह सब लिखते हुए🙄😥😥😪😪 अल्लाह रहम फरमाए हम सब पर और ऐसे लोगों को हिदायत दे  जो  अपने माता-पिता के माता-पिता के साथ इतनी घिनौनी हरकत करते हैं
Afsana Wahid 

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: