सपनों को पूरा करने के लिए नींद से जागना जरूरी है! ऊंचाइयों को छूने से पहले धरती पर भागना जरूरी है!
खेल खत्म होने से पहले हार ना मानना जरूरी है !
मंजिल को पाने के लिए संघर्षों से लड़ना जरूरी है !
सम्मान को पाने के लिए अपमान झेलना जरूरी है !
मोती पाने के लिए गहरी डुबकी लगाना जरूरी है !
पहचान बनाने के लिए खुद को भूल जाना जरूरी है !
करके फोलो इन बातों को, प्रोफेशनल लाइफ बनाना जरूरी है ||