Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

विचारणीय प्रश्न

Poonam Mishra 20 Mar 2024 आलेख समाजिक एक लेख यदि मैं ना होता तो क्या होता 1184 0 Hindi :: हिंदी

इंसान सदैव सोचता रहता है कि यदि मैं ना होता तो यह कार्य न होता कुछ लोगों को यह भ्रम होता है कि मेरे बिना तो कोई कार्य कर ही नहीं सकता कभी-कभी परिवार में कुछ सदस्य बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं जिनसे की सारे सदस्य समय-समय पर अपना काम निकालते रहते हैं कुछ समय के बाद परिवार में उस सदस्य को यह महसूस होने लगता है कि यदि मैं ना होता तो क्या होता शायद यह लोग मेरे ऊपर इतना ज्यादा निर्भर हो गए हैं कि मैं इनका काम ना करूं तो यह कोई भी कार्य नहीं कर सकते परंतु शायद भगवान ने उन्हें सेवक के रूप में चुना है भगवान जिसे जो कार्य लेना चाहते हैं उसे उसी प्रकार का कार्य देते हैं इसमें हमें संदेह नहीं करना चाहिए कि यह कार्य मुझसे ही क्यों कराया जाता है या फिर यह कार्य मैं ही क्यों करता हूं कोई और क्यों नहीं , हर व्यक्ति के लिए भगवान ने अलग-अलग कार्य चुने हैं सुंदरकांड में एक बहुत ही खूबसूरत प्रसंग है जिसे मैं यहां पर वर्णन करना चाहती हूं जो कि इस प्रकार है
*सुंदरकांड में एक प्रसंग अवश्य पढ़ें !*

*“मैं न होता, तो क्या होता?”*

“अशोक वाटिका" में *जिस समय रावण क्रोध में भरकर, तलवार लेकर, सीता माँ को मारने के लिए दौड़ पड़ा*
, तब हनुमान जी को लगा, कि इसकी तलवार छीन कर, इसका सर काट लेना चाहिये!

किन्तु, अगले ही क्षण, उन्हों ने देखा 
*"मंदोदरी" ने रावण का हाथ पकड़ लिया !*
यह देखकर वे गदगद हो गये! वे सोचने लगे, यदि मैं आगे बड़ता तो मुझे भ्रम हो जाता कि
 *यदि मै न होता, तो सीता जी को कौन बचाता?*

बहुधा हमको ऐसा ही भ्रम हो जाता है, मैं न होता, तो क्या होता ? 
परन्तु ये क्या हुआ?
सीताजी को बचाने का कार्य प्रभु ने रावण की पत्नी को ही सौंप दिया! तब हनुमान जी समझ गये,
 *कि प्रभु जिससे जो कार्य लेना चाहते हैं, वह उसी से लेते हैं!*

आगे चलकर जब "त्रिजटा" ने कहा कि "लंका में बंदर आया हुआ है, और वह लंका जलायेगा!" तो हनुमान जी बड़ी चिंता मे पड़ गये, कि प्रभु ने तो लंका जलाने के लिए कहा ही नहीं है
, *और त्रिजटा कह रही है कि उन्होंने स्वप्न में देखा है, एक वानर ने लंका जलाई है! अब उन्हें क्या करना चाहिए? *जो प्रभु इच्छा!*

जब रावण के सैनिक तलवार लेकर हनुमान जी को मारने के लिये दौड़े, तो हनुमान ने अपने को बचाने के लिए तनिक भी चेष्टा नहीं की, और जब "विभीषण" ने आकर कहा कि दूत को मारना अनीति है, तो
 *हनुमान जी समझ गये कि मुझे बचाने के लिये प्रभु ने यह उपाय कर दिया है!*

आश्चर्य की पराकाष्ठा तो तब हुई, जब रावण ने कहा कि बंदर को मारा नहीं जायेगा, पर पूंछ मे कपड़ा लपेट कर, घी डालकर, आग लगाई जाये, तो हनुमान जी सोचने लगे कि लंका वाली त्रिजटा की बात सच थी, वरना लंका को जलाने के लिए मै कहां से घी, तेल, कपड़ा लाता, और कहां आग ढूंढता? पर वह प्रबन्ध भी आपने रावण से करा दिया! जब आप रावण से भी अपना काम करा लेते हैं, तो

 *मुझसे करा लेने में आश्चर्य की क्या बात है !*

इसलिये *सदैव याद रखें,* कि *संसार में जो हो रहा है, वह सब ईश्वरीय विधान* है! 
हम और आप तो केवल निमित्त मात्र हैं! 
इसीलिये *कभी भी ये भ्रम न पालें* कि...
*मै न होता, तो क्या होता ?*

*ना मैं श्रेष्ठ हूँ,*
*ना ही मैं ख़ास_हूँ,*
*मैं तो बस छोटा सा,*
*भगवान का दास हूँ॥*
शुभ दिन

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: