Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

प्रेरक कहानी

Karan Singh 10 Apr 2023 कहानियाँ धार्मिक *प्रेरक कहानी**🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 *🙏🌻🌸    खाली कुर्सी    🌸🌻🙏* 💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह💐/भक्ति/सुई/खाकी/खाली कुर्सी/महाभारत/जय श्री राम/सपनों का सौदागर/सपनों का सौदागर करण सिंह/karan singh/सरकारी योजनाए/पालनहार योजना/ 8649 1 5 Hindi :: हिंदी

■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■
*प्रेरक कहानी**🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*🙏🌻🌸    खाली कुर्सी    🌸🌻🙏*
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह💐
■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■

एक बेटी ने एक संत से आग्रह किया कि वो घर आकर उसके बीमार पिता से मिलें, प्रार्थना करें...बेटी ने ये भी बताया कि उसके बुजुर्ग पिता पलंग से उठ भी नहीं सकते...

जब संत घर आए तो पिता पलंग पर दो तकियों पर सिर रखकर लेटे हुए थे।

एक खाली कुर्सी पलंग के साथ पड़ी थी...संत ने सोचा कि शायद मेरे आने की वजह से ये कुर्सी यहां पहले से ही रख दी गई।

संत...मुझे लगता है कि आप मेरी ही उम्मीद कर रहे थे।

पिता...नहीं, आप कौन हैं...?

संत ने अपना परिचय दिया...और फिर कहा...मुझे ये खाली कुर्सी देखकर लगा कि आप को मेरे आने का आभास था।

■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■
*प्रेरक कहानी**🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*🙏🌻🌸    खाली कुर्सी    🌸🌻🙏*
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह💐
■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■

पिता...ओह ये बात...खाली कुर्सी...आप...आपको अगर बुरा न लगे तो कृपया कमरे का दरवाज़ा बंद करेंगे।

संत को ये सुनकर थोड़ी हैरत हुई, फिर भी दरवाज़ा बंद कर दिया।

पिता दरअसल इस खाली कुर्सी का राज़ मैंने किसी को नहीं बताया।अपनी बेटी को भी नहीं:पूरी ज़िंदगी, मैं ये जान नहीं सका कि प्रार्थना कैसे की जाती है। मंदिर जाता था, पुजारी के श्लोक सुनता वो सिर के ऊपर से गुज़र जाते। कुछ पल्ले नहीं पड़ता था।मैंने फिर प्रार्थना की कोशिश करना छोड़ दिया। 

■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■
*प्रेरक कहानी**🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*🙏🌻🌸    खाली कुर्सी    🌸🌻🙏*
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह💐
■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■

लेकिन चार साल पहले मेरा एक दोस्त मिला;उसने मुझे बताया कि प्रार्थना कुछ नहीं भगवान से सीधे संवाद का माध्यम होती है। उसी ने सलाह दी कि एक खाली कुर्सी अपने सामने रखो..फिर विश्वास करो कि वहां भगवान खुद ही विराजमान हैं...अब भगवान से ठीक वैसे ही बात करना शुरू करो, जैसे कि अभी तुम मुझसे कर रहे हो! मैंने ऐसा करके देखा मुझे बहुत अच्छा लगा। फिर तो मैं रोज़ दो-दो घंटे ऐसा करके देखने लगा।

लेकिन ये ध्यान रखता कि मेरी बेटी कभी मुझे ऐसा करते न देख ले। अगर वो देख लेती तो उसका ही नर्वस ब्रेकडाउन हो जाता या वो फिर मुझे साइकाइट्रिस्ट के पास ले जाती।

ये सब सुनकर संत ने बुजुर्ग के लिए प्रार्थना की...सिर पर हाथ रखा और भगवान से बात करने के क्रम को जारी रखने के लिए कहा...संत को उसी दिन दो दिन के लिए शहर से बाहर जाना था...इसलिए विदा लेकर चले गए।

■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■
*प्रेरक कहानी**🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*🙏🌻🌸    खाली कुर्सी    🌸🌻🙏*
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह💐
■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■

दो दिन बाद बेटी का संत को फोन आया कि उसके पिता की उसी दिन कुछ घंटे बाद मृत्यु हो गई थी, जिस दिन वो आप से मिले थे।

संत ने पूछा कि उन्हें प्राण छोड़ते वक्त कोई तकलीफ़ तो नहीं हुई।

बेटी ने जवाब दिया नहीं, मैं जब घर से काम पर जा रही थी तो उन्होंने मुझे बुलाया मेरा माथा प्यार से चूमा ये सब करते हुए उनके चेहरे पर ऐसी शांति थी, जो मैंने पहले कभी नहीं देखी थी।जब मैं वापस आई तो वो हमेशा के लिए आंखें मूंद चुके थे। लेकिन मैंने एक अजीब सी चीज़ भी देखी वो ऐसी मुद्रा में थे जैसे कि खाली कुर्सी पर किसी की गोद में अपना सिर झुकाया हो संत जी, वो क्या था।

ये सुनकर संत की आंखों से आंसू बह निकले बड़ी मुश्किल से बोल पाए...काश, मैं भी जब दुनिया से जाऊं तो ऐसे ही जाऊं।

■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■
*प्रेरक कहानी**🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*🙏🌻🌸    खाली कुर्सी    🌸🌻🙏*
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह💐
■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■

*किन साँसों का मैं एतबार करूँ जो अंत में मेरा साथ छोड़ जाऐंगी..!!*

*किस धन का मैं अंहकार करूँ जो अंत में मेरे प्राणों को बचा ही नहीं पाएगा..!!*

*किस तन पे मैं अंहकार करूँ जो अंत में मेरी आत्मा का बोझ भी नहीं उठा पाएगा..!!*

*ऊपरवाले की अदालत में वकालत नहीं होती..*
*....और यदि सजा हो जाये तो जमानत नहीं होती.....*👌

🙏🙏

*जो प्राप्त है-पर्याप्त है*
*जिसका मन मस्त है*
*उसके पास समस्त है!!*
🌸🌸🌸🌸🌸
आप भी अपने दोस्त और परिवार के सदस्यों को शेयर कर सकते है जिससे सभी को कहानी से प्रेरणा मिल सके  और ज्यादा से ज्यादा लाभ हो धन्यवाद।
💐💐💐💐💐
*हमारा आदर्श : सत्यम्-सरलम्-स्पष्टम्*
🕉️🕉️🙏🙏🙏

■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■
*प्रेरक कहानी**🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*🙏🌻🌸    खाली कुर्सी    🌸🌻🙏*
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह💐
■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■◆●■

Comments & Reviews

Kawar singh
Kawar singh Bahut hi khoobsurat or shiksha park kahani.

7 months ago

LikeReply

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: