Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

सफल एवं असफल व्यक्ति के बीच का अंतर

Poonam Mishra 30 Mar 2023 आलेख समाजिक सफल एवं असफल व्यक्ति के बीच के अंतर पर विचार व्यक्त करते हुए एक लेख 26732 0 Hindi :: हिंदी

कामयाब बनने के लिए जितना योगदान हमारी मेहनत का है" उतना ही योगदान हमारी सोच' और आदतों'! का सफल लोग हमेशा अपने लक्ष्य और काम में मगन रहते हैं ।
वहीं अगर असफल लोगों की बात करें तो उनकी आदत में अपनी असफलता का दोष दूसरों को देना ।और हमेशा दूसरों की चुगली में लगे रहना शामिल होता है ।
आज हम आपको कामयाबी और असफलता के बीच की ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
 जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और सफल लोगों की आदतों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए ।
आज आप यह लेख पढ़कर खुद समझ जाएंगे कि कामयाब असफल लोगों में क्या अंतर होता है। 

सफल व्यक्ति,,,,

 सफल व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक बेहतर और ठोस योजना बनाते हैं।
 और उसके मुताबिक जीवन में आगे बढ़ते हैं  सफल व्यक्ति न सिर्फ खुद की मंजिल के लिए प्रयासरत रहते हैं बल्कि दूसरों के कार्यों की भी सराहना करते हैं। सफल व्यक्ति हमेशा अपने आप को सकारात्मक बनाए रखते हैं। और यही सोचते रहते हैं कि मुझे कुछ बेहतर करना चाहिए ऐसे व्यक्ति हमेशा दूसरों की सुनते हैं। और उनसे कुछ सीखते हैं ।सफल लोग हमेशा अपनी कामयाबी का श्रेय उन सभी लोगों को देते हैं। जिन्होंने कभी न कभी उनकी जिंदगी में मदद की होती है ।सफल व्यक्ति से कोई गलती हो जाती है तो वह उसे सहज स्वीकार कर लेते हैं ।और उनसे सीख ले कर जीवन में आगे बढ़ते हैं ।ऐसे व्यक्ति लक्ष्य पाने में अपनी आने वाली कठिनाइयों का सामना सूझ बुझ के साथ करते हैं। सफल व्यक्ति सभी का भला सोचते हैं ।
और यह आदत उन्हें दूसरों का पसंदीदा बना देती है। 

असफल व्यक्ति,,,,,,,,,,

 इसके विपरीत अगर एक असफल व्यक्ति की बात की जाए तो ऐसे व्यक्ति हमेशा इस गुरुर में रहता है ।कि मुझे सब पता है मुझे किसी से कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है और ऐसे व्यक्ति को कभी किसी कारणवश सफलता मिल भी जाए तो उसका क्षेय खुद को देते हैं ।
और अपनी गलतियों का जिम्मेदार वह दूसरों को ठहराते हैं।
 असफल व्यक्ति कठिनाइयों का सामना करने के बजाय उनसे बचकर  निकलते हैं ।
असफल व्यक्ति खुद का अच्छा और दूसरों का बुरा सोचते हैं।
 ऐसे व्यक्ति मेहनत नहीं करते केवल भाग्य पर निर्भर रहते हैं। जहां एक निराशावादी व्यक्ति किसी भी कार्य में उसका दुष्परिणाम ढूंढ लेता है ।
वही एक आशावादी व्यक्ति हर एक कठिन कार्य में भी एक अवसर तलाश लेता है ।
संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है ।
असंभव से भी आगे निकल जाना सफलता एक ऐसी मंजिल है जहां आप धैर्य और जोश खोए बिना असफलता और केवल असफलता कि रास्ते से होकर पहुंचते हैं ।

संदेश ़़़़़़़़़़़़़़़


जैसी हमारी सोच होगी वैसे ही हमारी आदतें होंगी ।
और जैसी हमारी आदत होगी वैसे ही हमारी दिनचर्या होगी और जैसी दिनचर्या होगी ,वैसे ही परिणाम होंगे ,जो हमें जीवन में हर एक मोड़ पर मिलेंगे ,
इसको हम इस प्रकार भी समझ सकते हैं ।जैसे 
अच्छी सोच ____अच्छी आदतेंँ़़____अच्छी दिनचर्या़_____ अच्छे परिणाम ़__---सफलता।

 गलत सोच ___,गलत आदतें____ गलत दिनचर्या ____गलत परिणाम  ____असफलता 
अब यदि हमें जीवन में एक सफल इंसान बनना है |तो अपनी सोच को अच्छा बनाना ही होगा| दुनिया में ऐसा कोई भी कार्य नहीं है कोई ऐसी जगह नहीं है जहां अच्छी सोच वाले व्यक्ति को पसंद न किया जाए |अच्छी सोच वाले व्यक्ति का सब जगह स्वागत होता है |
आप इनको ध्यान से पढ़िए सफल व्यक्ति की सोच को आप खुद की थिंकिंग बना लीजिए |
और असफल व्यक्ति जैसा सोचते हैं उन सोच से हमेशा अपने आप को दूर रखने की कोशिश कीजिए तब यह 100% गारंटी है आप एक  सफल व्यक्ति बन जाएंगे सफल होने के लिए सफलता की इच्छा और सफलता के भय से अधिक होना चाहिए मंजिल तक पहुंचना हो तो कभी राह के कांटों से मत घबराना ,क्योंकि काटे ही तो बढ़ाते हैं ,रफ्तार हमारे कदमों की .सोच के फर्क से ही बनता है इंसान का व्यक्तित्व "सफल लोग दूसरों की सराहना करते हैं |दूसरों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं| अपनी सफलता का श्रेय सबसे बांटते हैं |कुछ नया करते हैं "कुछ नया पढ़ते हैं "नए भविष्य की योजना बनाते हैं अपने विचार ज्ञान को साझा करते हैं |
परिवर्तन लाते हैं अपनी हर प्रोजेक्ट की लिस्ट बना तैयार करते हैं|
 सब को माफ कर देते हैं अपनी असफलता की जिम्मेदारी स्वयं लेते हैं|
 सब को जीतते हुए देखना चाहते हैं|
 क्या बनना है' इन्हें पता होता है हमेशा लक्ष्य बनाते हैं |
और लगातार सीखते हैं अपने आप में सुधार लाने का नजरिया रखते हैं |

आपको मेरा यह विचार सफलता और असफलता के बीच के अंतर पर जो मैंने लेख लिखा है अगर पसंद आएगा तो कृपया इस पर अपनी राय अवश्य दें| 
धन्यवाद 
पूनम मिश्रा

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: