Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

पुराण इतिहास श्रद्धा तथ्य

Official Arjun Panchariya 26 Apr 2023 कहानियाँ बाल-साहित्य Arjun Sharma (pandit4517_), Breking News, Today news, Bikaner rajasthan, Aaj ka akhbar,news article , published article, play video, trending article, 6204 0 Hindi :: हिंदी

#पुराण v/s #इतिहास : #श्रद्धा v/s #तथ्य
 
एक कहानी मैंने बचपन में पढ़ी थी कि एक पंडितजी के घर में उनकी पहली संतान का जन्म होने वाला था। 

उनका नाम पंडित विष्णुदत्त शास्त्री था। पंडितजी ज्योतिष के प्रकांड विद्वान थे और उन्होंने दाई से कह रखा था कि जैसे ही बालक का जन्म हो नींबू प्रसूतिकक्ष से बाहर लुढ़का देना। 

बालक जन्मा लेकिन बालक रोया नहीं तो दाई ने हल्की सी चपत उसके तलवों में दी और पीठ को मला और अंततः बालक रोया। 
दाई ने नींबू बाहर लुढ़काया और बच्चे की नाल आदि काटने की प्रक्रिया में व्यस्त हो गई। 

उधर पंडितजी ने गणना की तो उन्होंने पाया कि बालक की कुंडली में पितृहंता योग है अर्थात उनके ही पुत्र के हाथों ही उनकी मृत्यु का योग है। 

पंडितजी शोक में डूब गए और अपने पुत्र को इस लांक्षन से बचाने के लिए बिना कुछ कहे बताए घर छोड़कर चले गए। 

सोलह साल बीते।

बालक अपने पिता के विषय में पूछता लेकिन बेचारी पंडिताइन उसके जन्म की घटना के विषय में सबकुछ बताकर चुप हो जाती क्योंकि उसे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता था। 

अस्तु! पंडितजी का बेटा अपने पिता के पग चिन्हों पर चलते हुये प्रकांड ज्योतिषी बना। 

उसी बरस राज्य में वर्षा नहीं हुई। 

राजा ने डौंडी पिटवाई जो भी वर्षा के विषय में सही भविष्यवाणी करेगा उसे मुंहमांगा इनाम मिलेगा लेकिन गलत साबित हुई तो उसे मृत्युदंड मिलेगा। 

बालक ने गणना की और निकल पड़ा। 

लेकिन जब वह राजदरबार में पहुंचा तो देखा एक वृद्ध ज्योतिषी पहले ही आसन जमाये बैठे हैं। 

"राजन आज संध्याकाल में ठीक चार बजे वर्षा होगी।" वृद्ध ज्योतिषी ने कहा। 

बालक ने अपनी गणना से मिलान किया और आगे आकर बोला,"महाराज मैं भी कुछ कहना चाहूंगा।" 

राजा ने अनुमति दे दी। 

"राजन वर्षा आज ही होगी लेकिन चार बजे नहीं बल्कि चार बजे के कुछ पलों के बाद होगी।" 

वृद्ध ज्योतिषी का मुँह अपमान से लाल हो गया और उन्होंने दूसरी भविष्यवाणी भी कर डाली। 

"महाराज वर्षा के साथ ओले भी गिरेंगे और ओले पचास ग्राम के होंगे।" 

बालक ने फिर गणना की। 

"महाराज ओले गिरेंगे लेकिन कोई भी ओला पैंतालीस से अडतालीस ग्राम से ज्यादा का नहीं होगा।" 

अब बात ठन चुकी थी। 

लोग बड़ी उत्सुकता से शाम का इंतजार करने लगे। 

साढ़े तीन तक आसमान पर बादल का एक कतरा नहीं था लेकिन अगले बीस मिनिट में क्षितिज से मानो बादलों की सेना उमड़ पड़ी। 

अंधेरा सा छा गया। बिजली कड़कने लगी लेकिन चार बजने पर भी पानी की एक बूंद न गिरी। 

लेकिन जैसे ही चार बजकर दो मिनिट हुये धरासार वर्षा होने लगी। 

वृद्ध ज्योतिषी ने सिर झुका लिया। 

आधे घण्टे की बारिश के बाद ओले गिरने शुरू हुए। 

राजा ने ओले मंगवाकर तुलवाये। 

कोई भी ओला पचास ग्राम का नहीं निकला। 

शर्त के अनुसार सैनिकों ने वृद्ध ज्योतिषी को सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया और राजा ने बालक से इनाम मांगने को कहा। 

"महाराज, इन्हें छोड़ दिया जाये।" बालक ने कहा। 

राजा के संकेत पर वृद्ध ज्योतिषी को मुक्त कर दिया गया। 

"बजाय धन संपत्ति मांगने के तुम इस अपरिचित वृद्ध को क्यों मुक्त करवा रहे हो।"

बालक ने सिर झुका लिया और कुछ क्षणों बाद सिर उठाया तो उसकी आँखों से आंसू बह रहे थे। 

"क्योंकि ये सोलह साल पहले मुझे छोड़कर गये मेरे पिता श्री विष्णुदत्त शास्त्री हैं।" 

वृद्ध ज्योतिषी चौंक पड़ा। 

दोनों महल के बाहर चुपचाप आये लेकिन अंततः पिता का वात्सल्य छलक पड़ा और फफक कर रोते हुए बालक को गले लगा लिया। 

"आखिर तुझे कैसे पता लगा कि मैं ही तेरा पिता विष्णुदत्त हूँ।" 

"क्योंकि आप आज भी गणना तो सही करते हैं लेकिन कॉमन सेंस का प्रयोग नहीं करते।" बालक ने आंसुओं के मध्य मुस्कुराते हुए कहा। 

"मतलब"? पिता हैरान था। 

"वर्षा का योग चार बजे का ही था लेकिन वर्षा की बूंदों को पृथ्वी की सतह तक आने में कुछ समय लगेगा कि नहीं?"

"ओले पचास ग्राम के ही बने थे लेकिन धरती तक आते आते कुछ पिघलेंगे कि नहीं?" 

"और..." 

"दाई माँ बालक को जन्म लेते ही नींबू थोड़े फैंक देगी, उसे कुछ समय बालक को संभालने में लगेगा कि नहीं और उस समय में ग्रहसंयोग बदल भी तो सकते हैं और पितृहंता योग पितृरक्षक योग में भी तो बदल सकता है न?" 

पंडितजी के समक्ष जीवन भर की त्रुटियों की श्रंखला जीवित हो उठी और वह समझ गए कि केवल दो शब्दों के गुण के अभाव के कारण वह जीवन भर पीड़ित रहे और वह थे-- 'कॉमन सेंस'। 
----------

पुराणों के ऐतिहासिक अध्ययन में हम अधिकांश हिंदू कॉमन सेंस के अभाव में 'मूर्खताओं के लॉजिक्स' खड़े कर देते हैं और उसे 'आस्था' का नाम दे देते हैं जिसका कड़वा अनुभव मुझे अपनी पुस्तक  #इंदु_से_सिंधु के रिलीज होने के समय हुआ जब एक दुष्प्रचार के कारण कई बंधुओं ने कॉमन सेंस के अभाव का परिचय दिया। 

बहरहाल एक उदाहरण और है। 

पिछले कई दिनों से आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस अर्थात AI  द्वारा रामायण व  पौराणिक विवरणों के आधार पर श्रीराम के इक्कीस वर्षीय चेहरे का निर्माण करने का प्रयत्न किया गया। 

लोग प्रसन्न भी हुये लेकिन लोग कॉमन सेंस के अभाव में यह देख पाने में असफल रहे कि AI द्वारा निर्मित चित्र पूरी तरह स्त्रैण है और एक सुंदर सी कन्या का भान होता है। 

मैंने इस चित्रात्मक सूचना में अपनी बुद्धि यानि ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया और उसे पौरुषपूर्ण रूप दिया। 

इतिहास के संदर्भ में इस कॉमन सेंस को कहते हैं---#इतिहासदृष्टिबोध
-------
अब मेहरबानी करके मेरी शक्ल मत ढूंढने लग जाना। और विश्वास न हो तो अपना चेहरा लगाकर देख लो, फिट होता है या नहीं।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: