Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग की समस्या

Raghvendra rajapati 30 Mar 2023 कविताएँ हास्य-व्यंग रेलवे स्टेशन मे चार्जिंग की समस्या और आज के समय मे मोबाइल के प्रति मानव का सम्बन्ध 6114 0 Hindi :: हिंदी

स्टेशन में बैठा मै बड़े चाव से मोबाइल चला रहा था 
और बगल में बैठा एक लड़का मुझे घूरे जा रहा था
     में उठ गया कि शायद मेरी वजह से उसे कोई समस्या हो गई है
     बाद में पता चला उसके मोबाइल की बैटरी ख़त्म हो गई है
बैटरी का नाम सुनते ही मैन अपने फ़ोन पर निहारा 
अभी 30% बची थी फिर फोन को सराहा
              अब तो मन मे मेरे भी होने लगा कोहराम
              अगर खत्म हो गई तो कैसे मिलेगा आराम
 मैंने अपने फ़ोन का data बन्द कर लिया
 अब नही चलाऊंगा मन मे ठान लिया
                 अब मैं बीच बीच मे मोबाइल को सहलाता था
                  जिंदा है बटन दबाकर आजमाता था
कुछ ही देर बाद अब मेरी नजर जब बैटरी में गई
तब तक मेरे मोबाइल की सांसें थम गई
                 इस बार लड़का बड़े प्यार से देखा था
                दरअशल अब मैं उसका भाई बन बैठा था
स्टेशन में मोबाइल को चार्ज करना सवाल बड़ा था
वही बगल में खड़ा एक भाई इलाहाबाद की ट्रेन के पीछे पड़ा था
     मैंने उसे समझाया कि मेरा मोबाइल हो गया है dead 
     उसने कहा मियां आप ट्रैन बताओ जितने कहोगे उतने कर देंगे paid
दोस्त बोला इसको छोड़ो इसके नही है बोलने का सलीका
चलो कही ढूढ़ते है चार्जिंग का तरीका
                अब हम दोनों में बढ़ता जा रहा था बहुत प्यार
               फिर हम खोजने में जुट गए चार्जर लगाने का द्वार
हम बोर्ड ढूढ रहे थे सख्ती से चारो ओर
बोर्ड तो नही मिला पर हम पहुच गए स्टेशन के उस छोर
                अब तो हो रही थी बड़ी निराशा
               क्यों कि बची नही थी आशा
फिर एक उम्मीद जगी जब मेरी नजर उस कोने पर पड़ी
जहा लोगों की एक लंबी लाइन थी खड़ी
                कोने में एक बोर्ड नजर आया
                हमने अपने आप को दौड़ाया 
बोर्ड में एक लगा था चार्जर जबकि द्वार थे चार
मैंने पूछा इसमे क्यों नही लगा रहे बोले खराब है यार
                बगल में कुछ लोग पड़े थे 
               पूछा तो बोले 4 घंटे से लाइन में खड़े थे
उनमे मुझे एक लग रहा था बड़ा ही होशियार
मैन कहा जब मोबाइल है तेरा चार्ज तो क्यों किये 4 घंटे बर्बाद
               बोला मैं स्टेशन का हु बहुत जानकर
              इसीलिए 90% से ही कर रहा हु इंतजार
अब बची है पूरी परसेन्ट दस
और मेरा नम्बर आने ही वाला है बस
                हम भी खड़े हो गए कतार में
                और समय काटने लगे इंतजार में
जैसे तैसे कर के मेरे भाई का नंबर आया
तभी जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई एक आदमी चिल्लाया
                वह भाग कर मुझसे मिलाया हाथ
               बोला दोस्त जा रहा हु जनशताब्दी के साथ
मेरी शुभकामनाये है तुम्हे मिले चार्जर का खाली द्वार
और जब फुल चार्ज हो जाये तो कॉल जरूर करना यार...
                                           कॉल जरूर करना यार...

                                                    
                                                      -    RAGHU

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

शक्ति जब मिले इच्छाओं की, जो चाहें सो हांसिल कर कर लें। आवश्यकताएं अनन्त को भी, एक हद तक प्राप्त कर लें। शक्ति जब मिले इच्छाओं की, आसमा read more >>
Join Us: