Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

आलोचना-आलोचना से घबराना नहीं चाहिए

Poonam Mishra 30 May 2023 आलेख समाजिक आलोचना एवं प्रशंसा को सामान्य रूप में लें 20811 0 Hindi :: हिंदी

कभी-कभी इंसान लोगों द्वारा किए गए अपने आलोचना से बहुत घबरा जाता है ।
उसे लगने लगता है कि मैं ही सबसे गलत व्यक्ति हूं ?
परंतु हमें किसी की आलोचना से घबराना नहीं चाहिए ।
बल्कि उसकी आलोचना की कहै गए शब्दों को ध्यान से सुन कर यदि हो सके तो अपने अंदर उन कमियों को दूर करने का प्रयास। करना चाहिए ।
और वही जब हमारी तारीफ की जाती है तो हम बहुत प्रसन्न हो जाते हैं ।
भले ही व्यक्ति हमारी झूठी तारीफ क्यों नहीं कर रहा हो।
 मेरा कहने का तात्पर्य है कि कभी भी किसी व्यक्ति को अपनी प्रशंसा से बहुत पिघलना नहीं चाहिए ।
और लोगों द्वारा किए गए अपने आलोचना से घबराना नहीं चाहिए।
 क्योंकि मनुष्य कितना भी गोरा क्यों नहीं होता है ।
परंतु आपने देखा होगा कि जब वह अपनी परछाई को देखता है तो उसकी परछाई सदैव काली ही होती है।
 कभी-कभी व्यक्ति को लगता है कि मैं सबसे शक्तिशाली ,सबसे सर्वश्रेष्ठ, और सबसे प्रतिष्ठित, व्यक्ति हूं ।
यह माना कि सिर्फ मैं ही सबसे उच्च हूं ,कहीं न कहीं यह आपके अहंकार को दर्शाता है ।
कहा गया है कि अहंकार से जिस व्यक्ति का मन भरा रहता है ।
वह हजारों लाखों लोगों की भीड़ में भी अपने आप को अकेला महसूस करता है।
 इसीलिए इस जीवन में निस्वार्थ भाव से कर्म करिए ।
लोगों की जहां तक हो सके सहायता करिए आपसे जो बन पड़ता है वह करिए।
 कहा गया है कि इस  धरा, का इस धरा, पर सब धरा र,ह जाएगा,,,,,,

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: