Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

★ 👏*मंदिर जाना जरूरी है*👏 💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐

Karan Singh 30 Mar 2023 आलेख धार्मिक Ram/जय श्री राम/धार्मिक महत्व/सपनों का सौदागर.... करण सिंह/ Karan Singh/google/सनातन धर्म/स्टोरी/shayari/शायरी/संत रविदास/Ram/जय श्री राम/धार्मिक महत्व/सपनों का सौदागर.... करण सिंह/ Karan Singh/google/सनातन धर्म/स्टोरी/shayari/शायरी/संत रविदास/*🌳🦚प्रेरक कहानी🦚🌳* *💐जमी हुई नदी💐* 👌सपनों का सौदागर....करण सिंह👌/जमी हुई नदी/*प्रेरक कहानी* 👇👇👇 *"पडोसी......* 💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर..... करण सिंह💐/पड़ोसी/*🌳🦚प्रेरक कहानी🦚🌳* *💐💐अनोखी साइकिल रेस💐💐* #प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#/अनोखी साइकिल रेस/*प्रेरणास्पद कहानी..✍🏻* *काबिलियत की पहचान..* 💐सपनों का सौदागर.......करण सिंह💐/काबिलियत की पहचान/ ●प्रेरक कहानी● *झूठा अभिमान* 💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह💐/झूठा अभिमान/*प्रेरक कहानी* *'स्टील का डब्बा'* 💐सपनों का सौदागर.......करण सिंह💐/स्टील का डिब्बा/*उत्पत्ति एकादशी व्रत कथा:-* 💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह💐/एकादशी व्रत कथा/*प्रेरक कहानी* *पिता पुत्र के प्यार का अंतर* 💐सपनों का सौदागर......करण सिंह💐/पिता पुत्र के प्यार का अंतर/★ 👏*मंदिर जाना जरूरी है*👏 💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐/मन्दिर जाना क्यों जरूरी है/महादेव/जय श्री राम/ 34232 0 Hindi :: हिंदी

★★★★★★☆★★★★★★★★★★★★★
👏*मंदिर जाना जरूरी है*👏
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

*1.पहला कारण-----:* 
मंदिर जाना इसलिए जरूरी है कि वहां जाकर *आप यह सिद्ध करते हैं कि आप देव शक्तियों में विश्वास रखते हैं तो देव शक्तियां भी आपमें विश्वास रखेंगी।* यदि आप नहीं जाते हैं तो आप कैसे व्यक्त करेंगे की आप परमेश्वर या देवताओं की तरफ है.? *यदि आप देवताओं की ओर देखेंगे तो देवता भी आपकी ओर देखेंगे।* और यह भाव मंदिर में देवताओं के समक्ष जाने से ही आते हैं।

★★★★★★☆★★★★★★★★★★★★★
👏*मंदिर जाना जरूरी है*👏
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★


*2.दूसरा कारण-----:* 
अच्छे मनोभाव से जाने वाले की *सभी तरह की समस्याएं प्रतिदिन मंदिर जाने से समाप्त हो जाती है।* मंदिर जाते रहने से मन में *दृढ़ विश्वास और उम्मीद की ऊर्जा का संचार होता है।* विश्वास की शक्ति से ही समृद्धि, सुख, शांति और कल्याण की प्राप्ति होती है।।

*3.तीसरा कारण-----:* 
यदि आपने कोई ऐसा अपराध किया है कि *जिसे आप ही जानते हैं तो आपके लिए प्रायश्चित का समय है।* आप क्षमा प्रार्थना करके अपने मन को हल्का कर सकते हैं। *इससे मन की बैचेनी समाप्त होती है और आप का जीवन फिर से पटरी पर आ जाता है।।*


★★★★★★☆★★★★★★★★★★★★★
👏*मंदिर जाना जरूरी है*👏
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

*4.चौथा कारण-----:* 
मंदिर में *शंख और घंटियों की आवाजें वातावरण को शुद्ध कर मन और मस्तिष्क को शांत करती हैं।* धूप और दीप से मन और मस्तिष्क के सभी तरह के नकारात्मक भाव हट जाते हैं *और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।।*

*5.पांचवां कारण-----:* 
मंदिर के वास्तु और वातावरण के कारण *वहां सकारात्मक उर्जा ज्यादा होती है।* प्राचीन मंदिर ऊर्जा और प्रार्थना के केंद्र थे।
हमारे प्राचीन मंदिर वास्तुशास्त्रियों ने *ढूंढ-ढूंढकर धरती पर ऊर्जा के सकारात्मक केंद्र ढूंढे और वहां मंदिर बनाए।* मंदिर में शिखर होते हैं।शिखर की भीतरी सतह से टकराकर ऊर्जा तरंगें व ध्वनि तरंगें व्यक्ति के ऊपर पड़ती हैं। *ये परावर्तित किरण तरंगें मानव शरीर आवृत्ति बनाए रखने में सहायक होती हैं।* व्यक्ति का शरीर इस तरह से धीरे-धीरे मंदिर के भीतरी वातावरण से सामंजस्य स्थापित कर लेता है। *इस तरह मनुष्य असीम सुख का अनुभव करता है।।*


★★★★★★☆★★★★★★★★★★★★★
👏*मंदिर जाना जरूरी है*👏
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

*6.छटा कारण------:* 
मंदिर में उपस्थित व्यक्ति के *मन में चंचलता चपलता कम होती है,* और पवित्रता के विचार ज्यादा प्रबल होते हैं, *चाहे वह ईश्वर के डर से या फिर ईश्वर के प्रति प्रेम व श्रद्धा के कारण।* लेकिन इस तरह का निश्चल मन अपने आसपास के वातावरण को पवित्र बनाता है, *इसलिए मंदिर में स्वत ही सकारात्मकता पवित्रता वाली ऊर्जा कुछ ज्यादा होती है जिसका लाभ वहां जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को मिलता है।*


 अतः मंदिर *जरूर जाएं और अपने साथ अपने बच्चों को भी लेकर जाएं,* उन्हें भी अपनी संस्कृति व परंपराओं से अवगत कराएं।

🕉️🌞🔥🔱🐚🔔🌷

★★★★★★☆★★★★★★★★★★★★★
👏*मंदिर जाना जरूरी है*👏
💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह💐
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: