कभी उनको लूटा गया
तो कभी जलाया गया !
हर बार जुल्म उन पर ही क्यों ढा़या गया
बेटियां चीख रही हैं …
चिल्ला रही हैं…
अपने हिफाजत की गुहार वो … लगा रही हैं
कोई तो सुने उनकी आवाजों को
समझे कोई उनकी बर्बादी के आगाजो़ को
या मौत उनके दर्द की आखिरी दवा बन गई
क्यों मौत के सौदागरों की वो जागीर बन गई
मां बाप के शर्मिंदगी का कारण बन गई ।।🙏🙏