Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

मोहब्बत का आशियाना

संजय कुमार श्रीवास्तव 30 Mar 2023 कविताएँ प्यार-महोब्बत मोहब्बत का आशियाना / प्रेम कविता/ 43668 0 Hindi :: हिंदी

----: मोहब्बत का आशियाना :---------
----------------------------------------------

तुम बिन प्रीतम आती , मुझे कहीं नींद नहीं
रात को जागू दिन को जागू, जागू दिन और रात
---------------------------------------------------------
तुम ही बताओ प्रीतम मेरा ,कैसा होगा हाल
कैसा होगा हाल ,सूख में जल्दी जाऊंगा
---------------------------------------------------------
तुम बिन प्रीतम दुनिया से ,मैं जल्दी जाऊंगा
जो भी खता हुई हो उनको , माफ करो जल्दी
---------------------------------------------------------
वरना एक दिन तड़फोगी हां, कहां गया हमदर्दी
कहां गया हमदर्दी , दिन और रात पुकारोगी
---------------------------------------------------------
फिर भी मिलन नहीं होगा, दिन और रात पुकारोगी
प्रीतम मेरी बात मान लो, जल्दी आओ ना
---------------------------------------------------------
प्यार पुनः स्टार्ट करें तुम, जल्दी आओ ना
तुम जल्दी आओ ना
---------------------------------------------------------
------: राधा की याद कान्हा के नाम :-----
------------------------------------------------------

तू हर गीत गुनगुनाती है
कान्हा की याद आती है
कान्हा का कैसा प्रेम था
मुरली की ता बताती है
------------------------------
सखियों के संग राधे
मधुबन में रास रचाती
मोहन चले जब मथुरा
तो वादा कर गए
------------------------------
प्यारी मैं जल्दी आऊंगा
धीरज बनाए रखिए
कह कर गए थे मोहन
परसो में आ जाऊंगा
------------------------------
कर करके इंतजार राधे हुई अधीर
राधा के मुख से निकला
कान्हा बड़ा तू छलिया
अब तक नहीं हे आया
तू कह कर मुकर गया
------------------------------
कान्हा को याद आई
राधे की मुस्कुराहट
कान्हा से भी ना रहा गया
हुए आंसुओं की बारिश
------------------------------
कान्हा से आकर उद्धव
पूछते हैं हाल ब्रिज का
कान्हा ने तब सुनाई
वह प्रेम भरी गाथा
------------------------------
उद्धव भी मन ही मन
रोने को आतुर
बोले बड़ी जटिल है
कान्हा तेरी कहानी
------------------------------
कान्हा ने तब कहा
ले जाओ ब्रज को तार
राधे को तुम सुनाना
कहना कि वो  आ जाएगा
धीरज बनाए रखिए
------------------------------
सुन उद्धव की वो वाणी
राधा हुई बबूला
कहने लगी है उद्धव
तुम जाओ लौट वापस
------------------------------
किस्सा न तुम सुनाओ
कहने लगी हे उद्धव
अब कैसे हम जिएंगे
एक दिल था मेरा पावन
जो कान्हा ले गए
------------------------------
कहने लगी है उद्धव.....
------------------------------

------ : कलम की दास्तान :------
-------------------------------------

कलम दुख-दर्द लिखती है ,कलम सुख गम भी लिखती है कलम ही प्रेम की गाथा ,बिना रुक रुक के लिखती है
------------------------------------------------------------
लिखावट आपकी जैसा उसे , प्रयोग करते हो
कलम उतना ही लिखती है जितना तुम लेख लिखते हो
-----------------------------------------------------------
कलम श्रंगार लिखती है ,कलम अंगार लिखती है
मिटे जो देश के खातिर ,नमन सौ बार लिखती है
-----------------------------------------------------------
कलम का भाव तो देखो ,यह सब का भाव लिखती है
बिना रुस्वत किये लोगों का ,अक्सर प्यार लिखती है
-----------------------------------------------------------
कलम कवियों को ऐसा प्यार देती है
लिखे जिस भाव से उसे वह भाव देती है
-----------------------------------------------------------
कलम की बदौलत से मिला है प्यार कवियों को
कलम की बदौलत से मिला  सम्मान कवियों को
-----------------------------------------------------------

         🌷 प्रेमी ने चाँद से माँगी मदद 🌷
....................................................................
ए चांद अपनी चांदनी से , कह दे एक बार
ढूंढ कर मिला दे , कहां है मेरा यार
दिन में देखता हूं , तो नजर नहीं आती
रात को हो सकता है , हो खाली बैठती
बहुत दिन हुए कहीं , नजर ना आ रही
पता नहीं वह कहां कहां , है जा छुपी
ए चांद अपनी चांदनी से , कह दे एक बार ...
ए चांदनी थोड़ी सी , मुझपे कर दे तू दया
बरसो बिछड़े साथी को , मिला दे एक बार
ए चांद अपनी चांदनी से कह दे एक बार...............

     --------   प्रेमिका की मंजुल का वर्णन   --------
.....................................................................
तेरी चाहत का दरिया देख , दिल ये कहता है
प्यार तुझसे ही करूं , और सब तो धोखा है
चांद तुझे देखकर हर , दम ओ मोन रहता है
तेरी मंजुल को देख , चांद भी चुप रहता है
तेरी चाहत का दरिया ..........................
तेरी जुल्फों की अदा , देख घटा छाती है
चकवा चकवी एक दूजे से , बिछड़ जाती है
तेरे ललाट की ऐसी ,  ओ चमक आती है
सारे संसार का अंधेरा ,ही हर लेती है
तेरी चाहत का दरिया ......................
तेरे कजरारे नैन लगते बड़े ,प्यारे हैं
तेरे पलकों की छांव बैठे , हम दीवाने हैं
तेरी मुस्कान हमें लगती, बड़ी प्यारी है
तेरे होठों की अदा , खूब ही निराली है
तेरी चाहत का दरिया देख , दिल ये कहता है
प्यार तुझसे ही करूं ,और सब तो धोखा है ।।
*******-**-***************************************
                      --------- शायरी --------
************************************--**********
किसी की याद में गुजरा
ये जीवन अब सताता है
मिले बरसों हुए तुमसे
ये  जीवन अब सताता है ।।
*************************************************
चांदनी रात सी तू सुहानी लगे
जिंदगी तेरे बिन कयामत लगे
मिल जाए पुनः प्यार तेरा सनम
रोशनी ही जहां की दीवानी लगे ।।

*************************************************
आंख में दर्द प्यार का झलकता रहा
वह मुझे हर समय देखता ही रहा
प्यार ऐसा हुआ दिल मचलता रहा
दिल के दरवाजों से वो धड़कता रहा

*************************************************
जिंदगी हमको ऐसी लगने लगी
हमसफर के बिना यूं उजड़ने लगी
कोई दर्द समझ हाथ मेरा ले थाम
वरना जिंदगी तो यूं ही निशा होती रही ।।

*************************************************
------------------------
  ----: तेरी याद :----
------------------------
तुम्हारी याद के मौसम हमें ,अक्सर बुलाते हैं
तुम्हें जाने की चाहत में , यूं खुद को मिटाते हैं
तुम्हें आना हो तो आओ , हमारी दिल की महफिल में
तुम्हारे बिन तो हम दिल को , बस यूं ही  जलाते हैं

कवि  संजय कुमार श्रीवास्तव
जन्म  1 सितम्बर 1997
शिक्षा   बी0ए0
ग्राम   मंगरौली
पोस्ट  भटपुरवा कलां
जिला  लखीमपुर खीरी
राज्य   उत्तर प्रदेश

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

शक्ति जब मिले इच्छाओं की, जो चाहें सो हांसिल कर कर लें। आवश्यकताएं अनन्त को भी, एक हद तक प्राप्त कर लें। शक्ति जब मिले इच्छाओं की, आसमा read more >>
Join Us: