एक लड़की है जो मुझे अच्छी लगा करती है..🥰
जो लड़ती है झगड़ती है , ज़िद भी करती है..!!😍
जो हरकते आज भी बच्चो जैसी करती है…😛
शायद इसलिए भी बचपना खोने से भी डरती है..!!😢
कभी रूठ जाती है रस्मीका के नाम से यू ही ….🤪
जो गुस्सा हमेशा नाक पर ही रखती है..!!😉
सहती है हर दर्द अपने…
जो जख्म दुसरो के भी भरती है..!!😘
टेढे मेढे के साथ चॉकलेट भी वो पसंद करती है…!!🤭
झुमका ही श्रृंगार है उसका..
वो तो बस सादगी से सवरती है..!!😍
पहनती है वेस्टर्न ड्रेस,
पर प्यार इंडियन ड्रेस से भी करती है..!!😄
वो खाती नही ज्यादा
2 रोटी को चार कहा करती है…!!
पूछो जब भी खाने में क्या पसंद…
वो बड़े प्यार से “तुम” कहा करती है…!!🤦♂️🥰
खाना बनाना भी आता है उसे,
और घर के सारे काम भी करती है..!!😛
वैसे तो ज्यादा चटोरी नही है वो
पर तीखे गोलगप्पे पर वो मरा करती है…!!🤭
कुछ याद तो नही रहता उसे
पर मेरी हर बात याद रखा करती है..!!😉
यू तो बहुत है दोस्त उसके
पर मुझसे ही हर बात शेयर किया करती है…!!💖💞
रो देती है हर छोटी छोटी बात पर,
और कदर मुस्कुराहट की भी किया करती है…!!😔
यू तो झूट नही बोलती..
मगर कभी कभी हालातो से डरती है…!!😕
खुद से ज्यादा फिक्र वो दुसरो की करती है….
निभाती है हर रिस्ता दिल से इसलिए उन्हें खोने से भी डरती है…!!😇😇
हाँ एक लड़की है जो मुझे अच्छी लगा करती है…!!😎😍😍