Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

जीवन व्रतांत.... 💐श्री लालबहादुर शास्त्री💐 #प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#

Karan Singh 30 Mar 2023 आलेख देश-प्रेम Ram/जय श्री राम/धार्मिक महत्व/सपनों का सौदागर.... करण सिंह/ Karan Singh/भंडारा और तीन दोस्त/हिन्दू परम्पराएं और उनका महत्व/चौदह प्राचीन हिन्दू परम्पराएं और उनसे जुड़े लाभ/Sapno ka sodagar... Karan Singh/शादी-विवाह का महत्व/शादी-विवाह के लिए गोत्रो का महत्व/चयन का महत्व/भक्ति/धार्मिक कथा/रामायण/महाभारत/व्यर्थ इच्छा/जीवन व्रतांत.... 💐श्री लालबहादुर शास्त्री💐 #प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#/लालबहादुर शास्त्री/नरेंद्र मोदी/राजनीति/भक्त रविदास/ 11960 0 Hindi :: हिंदी

*****************************************
जीवन व्रतांत....
💐श्री लालबहादुर शास्त्री💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
*****************************************

ये कहानी है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जिन्होंने ना केवल भारत बल्कि समूचे विश्व को भारत की शक्ति का परिचय करवाया। उन्होंने दुनिया को भारत की सेना व भारत की जनता की देशभक्ति का दृश्य दर्शन करवाया।। उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से भारत की गरिमा में चार चांद लगा दिए। आज मेरे इस आलेख में हम भारत के उस देशभक्त के विषय ने जानकर खुद को गौरवान्वित महसूस करेगें।

💐श्री लालबहादुर शास्त्री💐
👌👌👌👌👌
जिस शख्स ने 1965 में पाक से युद्ध के दौरान खाना भी छोड़ दिया था ओर वेतन भी नही लिया ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत शत नमन🙏🙏 

दो घंटे युद्ध और चलता ! तो भारत की सेना ने लाहौर तक कब्जा कर लिया होता !!
लेकिन तभी पाकिस्तान को लगा कि जिस रफ्तार से भारत की सेना आगे बढ़ रही
हमारा तो पूरा अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा !

( भारत और पाकिस्तान के बीच १९६५ का युद्ध
भारत पाक युद्ध का भाग
तिथि - अगस्त – सितम्बर 23, 1965
स्थान -भारतीय उपमहाद्वीप
परिणाम-संयुक्त राष्ट्र के घोषनापत्र के द्वारा युद्धविराम .)

*****************************************
जीवन व्रतांत....
💐श्री लालबहादुर शास्त्री💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
*****************************************

तभी पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा कि वो किसी तरह से युद्ध रुकवा दे !!
अमेरिका जानता था कि शास्त्री जी इतनी जल्दी नहीं मानने वाले !! क्यूँ कि वो
पहले भी दो -तीन बार भारत को धमका चुका था !!

धमका कैसे चुका था ??

अमेरिका से गेहूं आता था भारत के लिए PL 48 स्कीम के अंडर ! ! PL मतलब
Public Law 48 ! जैसे भारत मे सविधान मे धाराएँ होती है,ऐसे अमेरिका मे PL
होता है ! तो बिलकुल लाल रंग का सड़ा हुआ गेंहू अमेरिका से भारत मे आता था !
और ये समझोता पंडित नेहरू ने किया था !!

जिस गेंहू को अमेरिका मे जानवर भी नहीं खाते थे उसे भारत के लोगो के लिए
आयात करवाया जाता था ! आपके घर मे कोई बुजुर्ग हो आप उनसे पूछ सकते हैं
कितना घटिया गेहूं होता था वो !! तो अमेरिका ने भारत को धमकी दी कि हम भारत को गेहूं देना बंद कर देंगे !
तो शास्त्री जी ने कहा हाँ कर दो ! फिर कुछ दिन बाद अमेरिका का ब्यान आया
कि अगर भारत को हमने गेंहू देना बंद कर दिया,तो भारत के लोग भूखे मर जाएँगे !!

*****************************************
जीवन व्रतांत....
💐श्री लालबहादुर शास्त्री💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
*****************************************

शास्त्री जी ने कहा हम बिना गेंहू के भूखे मारे या बहुत अधिक खा के मरे !
तुम्हें क्या तकलीफ है ??
हमे भूखे मारना पसंद होगा बशर्ते तुम्हारे देश का सड़ा हुआ गेंहू खाके !! एक तो हम
पैसे भी पूरे दे,ऊपर से सड़ा हुआ गेहूं खाये ! नहीं चाहिए तुम्हारा गेंहू !!

फिर शास्त्री ने दिल्ली मे एक रामलीला मैदान मे लाखो लोगो से निवेदन किया कि
एक तरफ पाकिस्तान से युद्ध चल रहा है ! ऐसे हालातो मे देश को पैसे कि बहुत जरूरत पड़ती है ! सब लोग अपने फालतू खर्चे बंद करे ! ताकि वो domestic saving से देश
के काम आए ! या आप सीधे सेना के लिए दान दे ! और हर व्यति सप्ताह से एक दिन
सोमवार का वर्त जरूर रखे !!

तो शास्त्री जी के कहने पर देश के लाखो लोगो ने सोमवार को व्रत रखना शुरू कर दिया !

हुआ ये कि हमारे देश मे ही गेहूं बढ्ने लगा ! और शास्त्री जी भी खुद सोमवार का व्रत
रखा रखते थे !!शास्त्री जी ने जो लोगो से कहा पहले उसका पालन खुद किया ! उनके घर मे बाई आती थी !! जो साफ सफाई और कपड़े धोती थी ! तो शास्त्री जी उसको हटा दिया और बोला ! देश हित के लिए मैं इतना खर्चा नहीं कर सकता ! मैं खुद ही घर की सारी सफाई करूंगा ! क्यूंकि पत्नी ललिता देवी बीमार रहा करती थी !
और शास्त्री अपने कपड़े भी खुद धोते थे ! उनके पास सिर्फ दो जोड़ी धोती कुरता ही थी !!

*****************************************
जीवन व्रतांत....
💐श्री लालबहादुर शास्त्री💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
*****************************************

उनके घर मे एक ट्यूटर भी आया करता था जो उनके बच्चो को अँग्रेजी पढ़ाया करता
था ! तो शास्त्री जी ने उसे भी हटा दिया ! तो उसने शास्त्री जी ने कहा कि आपका अँग्रेजी
मे फेल हो जाएगा ! तब शास्त्री जी ने कहा होने दो ! देश के हजारो बच्चे अँग्रेजी मे ही
फेल होते है तो इसी भी होने दो ! अगर अंग्रेज़ हिन्दी मे फेल हो सकते है तो भारतीय
अँग्रेजी मे फेल हो सकते हैं ! ये तो स्व्भविक है क्यूंकि अपनी भाषा ही नहीं है ये !!

एक दिन शास्त्री जी पत्नी ने कहा कि आपकी धोती फट गई है ! आप नई धोती ले
आईये ! शास्त्री जी ने कहा बेहतर होगा ! कि सुई धागा लेकर तुम इसको सिल दो !
मैं नई धोती लाने की कल्पना भी नहीं कर सकता ! मैंने सब कुछ छोड़ दिया है पगार
लेना भी बंद कर दिया है !! और जितना हो सके कम से कम खर्चे मे घर का खर्च चलाओ !!अंत मे शास्त्री जी युद्ध के बाद समझोता करने ताशकंद गए ! और फिर जिंदा कभी वापिस
नहीं लौट पाये !! पूरे देश को बताया गया की उनकी मृत्यु हो गई ! जब कि उनकी ह्त्या
कि गई थी !!

*****************************************
जीवन व्रतांत....
💐श्री लालबहादुर शास्त्री💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
*****************************************

भारत मे शास्त्री जी जैसा सिर्फ एक मात्र प्रधानमंत्री हुआ ! जिसने अपना पूरा जीवन
आम आदमी की तरह व्तीत किया ! और पूरी ईमानदारी से देश के लिए अपना फर्ज
अदा किया !!
जिसने जय जवान और जय किसान का नारा दिया !!

क्यूंकि उनका मानना था देश के लिए अनाज पैदा करने वाला किसान और सीमा कि
रक्षा करने वाला जवान बहुत दोनों देश ले लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है !!

स्वदेशी की राह पर उन्होने देश को आगे बढ़ाया ! विदेशी कंपनियो को देश मे घुसने
नहीं दिया ! अमेरिका का सड़ा गेंहू बंद करवाया !!

ऐसा प्रधानमंत्री भारत को शायद ही कभी मिले ! अंत मे जब उनकी पासबुक चेक की गई तो सिर्फ 365 रुपए 35 पैसे थे उनके बैंक एकाउंट मे ! !

शायद आज कल्पना भी नहीं कर सकते ऐसा नेता भारत मे हुआ !!

मेरे आदर्श लालबहादुर शास्त्री ।।

     शत शत नमन शास्त्री जी 🙏

*****************************************
जीवन व्रतांत....
💐श्री लालबहादुर शास्त्री💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
*****************************************

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: