Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

गलतियों का पुतला

Pinky Kumar 10 Apr 2023 आलेख समाजिक 8707 0 Hindi :: हिंदी

कहाँ जाता है कि इंसान गलतियो का पुतला है। और यह बात कई हद तक सच है। इंसान गलतियों का पुतला है। बहोत कम होगें जो बिना गलति करे आगे बढ़ते है। जीवन में गलतियों का होना जरूरी है। गलतिया हमें जीवन में आगे बढ़ने और जीवन को सही दिशा में बढ़ने कि प्रेरणा मिले यही सिखाती है गलतिया ।में यह नहीं कहना चाहती कि जान बुझ कर गलतिया करो पर जो गलति हम से हो जाती है। उसका समाधान करो और आगे बढ़ो गलतिया नहीं होगी तो हमें अच्छे और बुरे का कैसे पता चलेगा और हम जैसे - जैसे हम आगे बढ़ते जाते गलतियों को सुधार कर वैसे - वैसे हमारे अन्दर से अहम का और में का घमण्ड चुर होता जाता है। और यह तभी होता जब हम अपनी गलतियों से सिखकर आगे बढ़ते हैं  गलतियां हमें हर वस्तु का और हर पद का एहसास करने और उसकी असली किमत का हमें पता चले कि आज में जो भी या आज जो मेरे पास है उसकी किमत का मुझे पता होना चाहिए है। कि यह पद मुझे कैसे मिला है। जब बच्चा छोटा होता हैं तो ऐसा तो है नहीं कि वह खड़े होते ही दोड़ पड़े पहले वह घुटने के बल पर चलता है। फिर वो धिरे - धिरे खड़ा होकर चलना सिखता है। उसमें भी वह गिरता फिर खड़ा होकर चलने लगता है। जो गलतियां हमें सही दिशा में आगे बढ़ताए जो हमारा जीवन सुधारे वो गलतिया अच्छी है। पर जानबुझ कर कि गई गलतियों का कोई समाधान नहीं है। वह   गलतियां हमे जीवन भर अन्दर से कचोटती है। जब हमें पता कि मेरे यह काम करने से अच्छा नहीं होगा या में गलत कर रहा हुँ और फिर भी हम वही कार्य करते है तो इसे तो भगवान भी साथ नहीं देता जान बुझकर कि गई गलती का कोई पश्चाताप नहीं होता वह इंसान फिर से वही गलती करेगा क्योंकि अब उसे आदत हो गयी ऐसा करने कि पर जो गलती हो गयी उसे सिखकर आगे बढ़े और आगे वही गलती ना दोहराये तो वह आगे बढ़ता है। हर गलती हमारे जीवन में कुछ ना कुछ सिखाने के लिए होती है। ताकि हम इस जीवन को समझे और उस गलती से सिखे और आगे बढ़ें और इंसान के  सोभाव में है।  गलतिया करना वह गलती तो करेगा ही चाहे कितनी भी कोशिश करले उसका अज्ञान ही उससे गलती करवायेगा जब कोई कहता है। कि मुझसे आज तक कोई भी गलती नहीं हुई उसका वही अज्ञान बताता है। कि तुमने गलती तो कि है। पर तुम्हे अभी तक पता नहीं है। पर जब उसका परिणाम आयेगा तब तुम्हें पता चलेगा कि मेंने अपनी गलतियों से सिखा नहीं इसी लिए अगर आपसे किसी भी प्रकार कि कोई भी गलति हो जाती है तो डरे नहीं उसे समझे उस गलती से सिखे और आगे बढ़े क्योंकि हर गलति हमें आगें बढ़ने कि प्ररेणा देती है। सभी के जीवन में ऐसा होता है कि हमने ऐसी कोई गलती कि है। कि आज भी अगर भुलाना चाहुँ तो में भुल नहीं पाता हूँ वह ऐसा इस लिए ताकी आपसे वही गलती दुबारा ना हो और जो अपनी गलतियों को याद रख कर आगे बढ़ता है। तो उसे सफलता जरूर मिलती है। हम जितना गिरते है। हम उतना ही खड़े होने कि कोशिश करते है। और फिर चल पड़ते है। और हमारी यही आदते हमें अन्दर से और मजबुत बनाती है। बस जो रास्ता आपने चुना है वह सही होना चाहिए सफलता जरूर मिलती है। और मिलेगी  इस लिए गलतियों से सिखो और आगे बढ़ो यही सिखाती है। गलतिया हमें बस चुनाव सही होना चाहिए


धन्यवाद आप सबको यह लेख पंसद आया होगा

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: