Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

जलियाँवाला बाग

Pinky Kumar 13 Apr 2023 आलेख देश-प्रेम 6810 0 Hindi :: हिंदी

13 अप्रैल 1919 आजही के दिन जलियाँवाला बाग हत्या कांड को अंजाम दिया गया यह घटना स्वतंत्रता संग्राम पर सबसे अधिक प्रभाव डालने वाली घटनाओं में से एक यह घटना अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास जलियाँवाला बाग में हुई यह घटना उस दिन जलिया वाला बाग में एक सभा रखी गई जिनमें कुछ नेता रॉलेट एक्ट के खिलाफ भाषण देने के लिए एकत्र हुए लोग उसी समय एक अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने सभा में उपस्थित भीड़ पर गोलिया चलवाई लग - भग 10 से 15 मिनट में कुल 1650 राउंड गोलिया चली इस घटना पर मदन मोहन मालवी कि एक समिती ने बताया कि 500 से अधिक लोग इस जघन्य गोलीकांड में हुए शहीद यह घटना ही पूरे भारत में बिटिश शासन के अंत की शुतवात थी मुझे दुःख है कि आज के समय में यह घटना किसी को याद नहीं रही जब अपना कुछ जाता है तो हमें सब याद रहता है। पर हम आज उन 500 से अधिक शहीदो को हम भुल गये जिन्होंने पूरे भारत में एक स्वंतत्रता कि लहर को जगाया आज उन्हीं लोगों कि वजह से हम जिन्दा है और हमें आजादी मिली उन शहिदो को मेरी और से कोटी - कोटी नमन जिन्होंने अपनी जान देकर हमें नया जीवन दिया 
मुझे खेद है। कि आज कि युवा पिढ़ी इन्हे समान नही देती क्योंकि अब हम आजाद हो गये है ना इस लिए हम इन्हें दिल और दिमाक से निकाल चुके है। मुझे लगता है। कि इन्हें भी याद करने के लिए एक अलग संगठन बन्ना चारए ताकि वह समय - समय पर सरकार और जनता को याद दिला सके हम देश कि बुराई कर - कर अपने देश को बुरा बना रहे है मुझे नहीं पता कि हम ऐसा क्यों करते है। शायद इस लिए कि हमें आजादी हजम नहीं हो रही है कहते है देश को बाहरी दुश्मनों कि जरूरत नहीं है। अब हम देश के अन्दर ही दुश्मनो को पाल रहे है। और देश के अन्दर जो दुश्म होते है। ना उनसे लड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
एक ही तरीका है। विरोध करों ऐसे लोगों को नकारो ऐसे लोगों को भगवान मानना बन्द करो भगवान नहीं है। वो इंसान है। सर पर चढ़ाना बन्द करो जो सच है उसे मानो सच के लिए लड़ों जो इतिहास कारो कि बुराई करते है पहले खुद को देखो कि तुम कहा हो और बुराई वही लोग करेगें जिन्हें इतिहास के बारे में पता नहीं होगा जो बिना ही पढ़े अपने आपको दिखा रहें है। कि देखों हमे सब पता है। अगर कुछ पढ़ लेते तो आज उन लोगों को इतिहास कि बुराई नहीं करनी पड़ती क्योंकि सच्चाई में ताकत होती है। वो कभी  ना कभी बोलेगी पहले कुछ जानों फिर बोलों इन इतिहासकारो ने बिना धर्म बिना जात पात के लड़ाई लड़ी और आज कि सरकार लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बाट रही है। और हम घंमड के आड़ में बत रहें है। जहाँ बिना किसी धर्म के 500 से ज्यादा लोगो ने अपनी जान गवाई यहाँ आज हम धर्म के नाम पर हत्या कर रहें है। लोगों को मार रहे है। यह क्या हाल हो गया इस देश का समझों इस बात को बन्द करो धर्म के नाम पर लड़ना और दिखावा करना झुठ को छोड़ो झुठ का विरोध करो सामना करो सच्चाई का साथ दो सच्चाई का हर लेख में लिखती हुँ धर्म से देश नहीं चलने वाला ऐसे लोगों का विरोध करों जो धर्म से लड़वाती है। चाहें वो सरकार ही क्यों ना हो आजादी मिली है तो फिर से किसी का गुलाम मत बनों सच्चाई का साथ दो और देश को धर्म के नाम पर मत बाटो बन्द करो

धन्यवाद

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: