नारी सच मे रूप महान है
सबसे ऊँचा इनका स्थान है!
कभी बेटी बहु कभी
कभी माँ पत्नी कभी
कभी बहना दोस्त कभी
हर रूप मे इनके सम्मान है
नारी सच मे रूप महान है
हर बेटी हमारा सम्मान है
बचाओ इन्हे ये अपना अभिमान है!
पिता की हिम्मत पति का विश्वास
हर घर की सबसे बड़ी आस
भाई की राखी मा का सम्मान है
नारी सच मे रूप महान है!
हर क्षेत्र मे सबसे आगे
परिस्थितियां इनसे डर कर भागे
हर रूप मे खरी अपने मे भी
अच्छा सोचे सपने मे भी
सरष्टि का अनोखा वरदान है
नारी सच में रूप महान है
इन्हे पढ़ाओ और लिखाओ
हर क्षेत्र मे आगे बढ़ाओ
इनकी शिक्षा से सब अनजान है
इनकी शिक्षा हमारा सम्मान है
नारी सच मे रूप महान है!
जय हिंद