Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

प्यार दिल का एहसास

Ratan kirtaniya 30 Mar 2023 गीत प्यार-महोब्बत प्यार में दूरियां होने पर प्यार और बढ़ जाता है इस गीत में इस आलम का मर्मिक चित्रण है 25625 0 Hindi :: हिंदी

लड़का :-
            मेरे मेहबूबा , मेरे सनम
            तुम हो दूर
            ओ दिल के कितने पास है
            कैसे कहूँ जाने तमन्ना
            तू ना बुझने वाली प्यास है
            तुम्हें नहीं पता -
            तू कितनी खास है
            हर लम्हा तेरी -
            प्यार दिल का एहसास है
लड़की :-
            मेरी सनम , मेरे मेहबूब
            तुझे याद करती हूँ खूब
            बिछड़ के पता चली
            जब दिल यादों में जली
            मेरी दिलदार
            तू कितना खास है
            ना बुझने वाला 
            तू ओ प्यास है
            हर लम्हा तेरा -
            प्यार दिल का एहसास है
लड़का :-
            मेरे मेहबूबा , मेरे सनम
            होठों में सजा फसाना
            साँसों में तेरी सरगम
            कैसे कहूँ -
            दिल में हैं कितने गम
            आ के देख ले जरा
            मुन्तज़िर है तेरा दीवाना
            आज जान ले तू
            मेरा जान तू
            तू धड़कन की साँस है
            प्यार दिल का एहसास है
लड़की :-
            मेरी सनम , मेरी मेहबूब
            तुझे याद करती हूँ खूब
            यादों की लम्हों में -
            वफा की रंगों से सजती - सवरती हूँ
            तुझे क्या पता -
            मिलने के लिए तड़पती हूँ
            तुझ से बिछड़ के जीऊँगी
            ए ना होगी हर्गिज़
            जाने तमन्ना तुम ही हो
            ख्वाबों की नर्गिस
            बहती हवा में -
            उस की खुशबू का एहसास है
            तू ही मेरी -
            प्यार दिल का एहसास है
लड़का :-
            मेरे मेहबूबा , मेरे सनम
            जुदाई सहु कब - तक
            हाल - ए - दिल किसे सुनाऊँ
            तराना सजा तेरे नाम के
            तुम ही हो आफ़ताब
            हो तुम माहताब शाम के
            हो धड़कन की साँस
            तुम्हीं से हैं हर आस
            तुम्हीं  ना बुझने वाली प्यास
            तुम से है कितना इख़्लास
            जाने तमन्ना -
            प्यार दिल का एहसास
   दोनों :-
            मेरे  सनम , मेरे मेहबूब
            तुझे याद करते हैं खूब
            हम दोनों हैं दोनों के 
            ना बुझनी वाली प्यास
            हम दोनों के दिल -
            एक दूजे के
            प्यार दिल का एहसास
  
                  रतन किर्तनीया
                     छत्तीसगढ़
                 जिला :- काँकेर
                    पखांजूर
               मो* 9343698231 
                     9343600585
      

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

ये खुदा बता तूने क्या सितम कर दिया मेरे दिल को तूने किसी के बस मैं कर दिया वो रहा तो नहीं एक पल भी आकर टुकडें- टुकड़ें कर दिये ना विश्वा read more >>
Join Us: