Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

कयामत तेरा नूर है-जैसे चमकता कोहिनूर है

Samar Singh 12 Jul 2023 गीत प्यार-महोब्बत उसकी खूबसूरती प्रकृति की सुंदरता में परिलक्षित हो रही है। 5085 0 Hindi :: हिंदी

तू बारिश की बूँद है, 
तुझसे शबनम का वजूद है। 
कयामत तेरा नूर है,
जैसे चमकता कोहिनूर है। 

सावन की घटा हो, 
हरी- भरी एक लता हो। 
तेरी ख़ुशबू के आगे जैसे, 
सुगंध पूछती पता हो। 

घुली- घुली याद जैसे, 
उजला  हो चाँद जैसे। 
विरानियों की तुम, 
बहार हो आबाद जैसे। 

कैसा सुरूर है, 
कुछ तो जरूर है। 
कयामत तेरा नूर है, 
जैसे चमकता कोहिनूर है। 

दिल की हो एक ठंडक, 
दे रहा है कोई दस्तक। 
तुझको ही देखे हरदम, 
उठती है ऐसी कसक। 

दिल मजबूर है, 
फिर भी तू दूर है। 
कयामत तेरा नूर है,
जैसे चमकता कोहिनूर है।। 

रचनाकार - समर सिंह " समीर G "

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

ये खुदा बता तूने क्या सितम कर दिया मेरे दिल को तूने किसी के बस मैं कर दिया वो रहा तो नहीं एक पल भी आकर टुकडें- टुकड़ें कर दिये ना विश्वा read more >>
Join Us: