Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

प्रेम के दीवाने की फांसी-यह एक समाज मे वास्तविक घटना पर आधारित है

GAJENDRA KUMAR MEENA 15 Oct 2023 कहानियाँ दुःखद प्रेम में पागल 13526 0 Hindi :: हिंदी

यह एक समाज मे वास्तविक घटना पर आधारित एक कहानी है, जो उन प्रेमी को एक समाज मान्यता नही देता है ।
एक परिवार में एक आदमी के चार पुत्र A ,B, C और D थे। 
एक आदमी की कई वर्षो का समय बिता गया तो चार पांच पीढ़ी हो गई और उस आदमी के A , B C और D पुत्रों के परिवार का एक गांव बन गया । यहां A, B, C और D एक ही परिवार के है और एक गोत्र है। कहने का मतलब यहां A के परिवार वालों के पच्चीस से तीस घर और ऐसे ही सभी  B, C और D परिवारों के भी बीस तीस तीस घरों को मिला कर 120 घरों का एक गांव बन गया।
यहा A का परिवार इतना बड़ा था , कई पढ़ियो और वर्षो गुजरने के बाद उन्ही परिवार में से एक लड़का जिसका नाम जय है दस बारह वर्षों का हो सकता होगा , वह कम उम्र में ही C वाले परिवार की एक लड़की का नाम सेरी के प्रेम में पड़ जाता है सेरी की भी उम्र कम हो, वैसे C का भी बहुत बड़ा परिवार था। कुछ समय बीत गया । लेकिन किसी को भी पता नहीं चला, वैसे देखा जाय तो यहां  जय और सेरी एक दूसरे के चचेरे भाई बहिन हो सकते हैं। क्योंकि A और C भाई थे और उनका एक समय में एक ही परिवार के सदस्य थे। 
लेकिन क्या करे प्रेम तो प्रेम है छुपके छुपाके प्रेम करते रहे। अब इस समाज में एक गोत्र में शादी और प्रेम या विवाह करना समाज के विरुद्ध था। समय गुजरता गया जय और सेरी भी  शादी लायक हो गए । धीरे धीरे दोनो परिवार वालों को भी पता चल गया। लड़के वाले ने सोचा कि लड़का शादी लायक हो गया है और यह परिवार में गलत काम कर रहा है परिवार के विरुद्ध है तो समाज में मेरी आबरू खराफ या बदनामी होगी। इसी  समस्या को देखते हुए लड़के वालों ने किसी अन्य गांव में शादी तय कर दी गई। लड़के (जय) को पता चला कि मेरी शादी तय हो गई हैं।अब मेरे प्रेम (सेरी )का क्या होगा ? 
ऐसा मेरा मानना है कि ऐसा प्रेमी जय ने सोचा होगा फिर भी मैं इस समस्या के अनुसार कल्पना की हैं बाकी वास्तविक मुझे भी पता नहीं कि प्रेमी जय के दिमाग क्या चला होगा।
अब यहां प्रेमी जय का विवाह साल्वी नामक लड़की के साथ तय हों गया जो दूसरा गांव भीमा फला नामक गांव था।और शादी की रीति रिवाज के अनुसार शूरू कर दी गई। लड़के जय दूल्हा बन गया। पता नही जय दिमाग में क्या हुआ किसी को भी पता नहीं, जय ने शादी के दो दिन पहले ही एक पेड़ पर फांसी फंदे लटका देखा। 
घर वालों और परिवार वालों के होश उड़ गए कि जय फांसी पर क्यू लटका होगा ?
धीर धीरे पुरे गांव में सूचना फेल गई कि दूल्हे ने फांसी लगा के मर गया है। गांव लोग और अन्य गांव के लोग भी देखने आए। कुछ समय बाद पुलिस को सूचना देने के पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पेस किया। पुलिस ने घर और परिवार वालों को पूछ ताश मे पूछा आपको किसी कोई संदेह तो नही है। परिवार वालों ने बताया हमे किसी पे कोई संदेह नहीं है, क्या पता जय ऐसा क्यों किया?? हमें तो किसी को कोई बताया भी नही। साहब क्या करे, पुलिस जवानों ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट करवाने सरकारी हॉस्पिटल ले जाना पड़ेगा। 
बाकी पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट बाद पता चल पाएगा।
कुछ समय बाद पुलिस ने हॉस्पिटल से पोस्टमॉर्डन कर शव परिवार को सपुर्द कर दिया। और परिवार वालों व गांव वालो ने अंतिम संस्कार कर दिया गया। कुछ दिन बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट में भी फांसी की वजह से मृत्यु बताया गया।

मेरा इस कहानी लिखने का मतलब इतना है कि इस तरह के प्रेमी बहुत फांसी लगा कर जान दे रहे है इसको कैसे रोका जा सकता है ?

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: