Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

वो कहते हैं---

Samar Singh 10 May 2023 गीत दुःखद अपने गम दूसरों से ज्यादा लगता है, सामने वाले की सुनो तो पता चलता है कि ये तो हमसे भी ज्यादा दुःखी है। 23232 0 Hindi :: हिंदी

वो कहते हैं साहिलों पे न जाओ, 
तूफान आया करते हैं। 
वो कहते हैं हर शाम चिराग जलाने, 
श्मशान जाया करते हैं। 
वो कहते हैं मंझधार में फंसते हैं तो याद
भगवान आया करते हैं। 
और मैं कहता हूँ मुझे हर पल याद मेरे
साहिबान आया करते हैं। 

वो कहते हैं बड़ा दर्द होता है, 
जब जिन्दगी में आती है जुदाई। 
वो कहते हैं बड़ा दुःख होता है, 
जब मय्यत में भी बजती है शहनाई। 
वो कहते हैं बड़ा गम मिलता है, 
जब कोई कहता है मुहब्बत में जिन्दगी गवाई। 
और मैं कहता हूँ, अरे मैं तो किसी बेगाने की
खातिर अपनी जिन्दगी लुटाई।। 

वो कहते हैं अतिशों से खेलोगे तो जल जाओगे। 
वो कहते हैं भूकंप देखोगे तो दहल जाओगे। 
वो कहते हैं खाब में ऊँचाई पे न जाओ, 
वरना फिसल जाओगे। 
और मैं कहता हूँ कि मुहब्बत का हो एक जलजला आप खुद बदल जाओगे।। 

वो कहते हैं दुनियां की तकदीर बदल रही है। 
वो कहते हैं हर इंसान की तस्वीर बदल रही है। 
वो कहते हैं वक्त चला है ऐसा सबकी जमीर बदल रही है। 
और मैं कहता हूँ कि हर इंसानों के अरमानों की बुझती जागीर जल रही है। 

रचनाकार - समर सिंह " समीर G "

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

ये खुदा बता तूने क्या सितम कर दिया मेरे दिल को तूने किसी के बस मैं कर दिया वो रहा तो नहीं एक पल भी आकर टुकडें- टुकड़ें कर दिये ना विश्वा read more >>
Join Us: