काश मेरे पास इतना समय होता तो मैं ऐसा कमाल कर देती या कमाल कर देता..
जब तुम 24 घंटे में कुछ नहीं कर पा रहे हो । तो 26 घंटे में क्या उखाड़ लोगे,
कुछ नहीं
काश तुम्हें कब बकवास बना देगा,
पता नहीं चलेगा…
इसलिए काश को त्याग कर,
अपने लक्ष्य के विकास में मेहनत करो।
उजाला