Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

नया साल और पुराना साल

संदीप कुमार सिंह 30 Dec 2023 आलेख समाजिक How to published articles?How to open account on sahity live forum?How to create you tube video?How to create you tube short videos?How to download WhatsApp?How to download Facebook?How to open saving account sbi?How to open account in Paytm?How to download Google Pay?What is share market? What is real truth of world?What is humanity?How to learn english speaking?How to earn money android mobile?How to earn money in captcha fill? 3135 0 Hindi :: हिंदी

पुराने साल का बहुत- बहुत धन्यावाद।  नया  साल का दिल  से  स्वागत है । पुराने साल को  धन्यवाद  इसलिए  की  जो  भी  हुआ -जैसा भी  हुआ  लेकिन  नया  साल  का  दर्शन  करने  लायक  हमें  बना  तो  रखा  है  न । 

वैसे  भी  जिन्दगी  में  दो  तथ्य  ही  अति  प्रधान  है । कभी  खुशी  तो  कभी  गम । अगर  ऐसा  न  भी  हो  तो  जीने में फिर  मजा  भी  नहीं है। खैरात की खुशियाँ  लेना भी  नहीं  चाहिए।  कांटों  पर  चलकर  जो  मंजिल  मिलती है वही  मंजिल हमें सुरभित खुशियाँ भी प्रदान  करती है।

आज  के जोखिम भरा जिंदगी में  पग- पग  पर जोखिम उठाए काम भी नहीं चलता है।अगर पुराने साल ने हमें सब कुछ नहीं भी दिया तो  क्या हुआ?कम  से  कम खाने- पीने लायक सामग्री तो देता रहा।  जिसके कारण से हम  नया साल में प्रवेश भी कर  रहें हैं।

कहावत है बीती बात को  बिसारिये  फिर  नई उमंग और जोश के साथ नई सृजन के लिए तैयार हों जाएं।हार  मानना हमें  स्वीकार  नहीं  है।  फिर  से  नई  आशा  और विश्वास के  साथ अपने सपना को साकार करने  के लिए  कठिन परिश्रम करने को  तैयार  हो  जाना चाहिए।

ठीक है बहुत कुछ हमें बीतने  वाले साल में  नहीं  मिला  हो।  कोई बात  नहीं है।  आने  वाले साल  में  हो  सकता  है  हमारा  सारा  सपना  साकार  हो  जाए।  इसलिए हमें  नया  साल  का  स्वागत  दिल  से  करना चाहिए। और  यह  ध्यान  रखना चाहिए  जो  गलती  हमने  बीत रहे  साल  में  किया  है  वही गलती फिर  से  हम  न  करें।

नए साल को साक्षी मानकर हमें  सौगंध  खाना  चाहिए  कि  इस  साल  सिर्फ  और  सिर्फ  हमें  अपने  सपने  को  साकार  करने  के  लिए  ही  कड़ी  मेहनत करना है। तभी हम सबको ऊपर वाले से मदद  भी  मिलेगा।चलते  रहना  है- चलते  रहना है, लक्ष्य  को  एक  दिन  अवश्य  ही  पकड़ना  है।
बाधाएँ  आती  रहेगी  अपना  मनोबल  देखकर  बाधाएँ  भी  निराश  होकर  वापस  चली  जाएगी।

और फिर वह  दिन  दूर  नहीं  होगा  जो  हम  चाहते  थे जो  हमारी  हसरतें  थीं  या  जो  हमारी  तमन्नाएं  थीं  वह  सबके  सब  हमें  फूलों  की  हार  पहनाने  के  लिए खुद  ही  उतावला  दिखेगी।

तो  तमाम बातों के  मद्देनजर  निष्कर्ष  यह  निकला  कि एक  नई  भावना  के  साथ  नया  साल में  हम  सब  प्रवेश  करें। पूरी खुशियाँ  से  मग्न  हों  हम  जश्न  मनाएं। सारे  गिले  शिकवे  को  भूलाकर  आपस  में  दिल  को  दिल  से  मिलाते  हुए  बुलंदियों  का  एक  नया  इतिहास लिखें।

ख़्वाबों  में  ख्यालों  में  तुझे  ही  बसा  रखा  था 
नया साल में जी भरकर  साथ  भी बिताना है।
ऐसे मिल जाएंगें जैसे पानी  से  पानी,
और लिखेंगे एक  हृदय  स्पर्शी  नूतन  कहानी।
(स्वरचित मौलिक)
संदीप  कुमार  सिंह✍️
जिला:-समस्तीपुर(देवड़ा)बिहार

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: