Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

नियति ने आखिरकार ट्रिगर दबा दिया...

Official Arjun Panchariya 30 Apr 2023 आलेख राजनितिक नियति ने आखिरकार ट्रिगर दबा दिया...*😔 6790 0 Hindi :: हिंदी

*नियति ने आखिरकार ट्रिगर दबा दिया...*😔

*दक्षिण अफ्रीका* की राजधानी शहर *केपटाउन* को दुनिया का पहला जल-विहीन शहर घोषित किया गया है, क्योंकि इसकी सरकार ने *14 अप्रैल, 2023* के बाद पानी की आपूर्ति करने में असमर्थता दिखाई है।
वहां नहाने पर रोक लगा दी गयी है,
10 लाख लोगों के कनेक्शन काटने की तैयारी चल रही है,
जिस तरह भारत में पेट्रोल पंप जाकर पेट्रोल खरीदा जाता है, वैसे ही वहां केपटाउन में जगह जगह पानी के टैंकर होंगे वहां 25लीटर पानी मिलेगा, ज्यादा पानी मांगने या पानी लूटने वालों के इलाज के लिए पुलिस व सेना के लोग तैनात किए गए हैं,
   अंत में दुनिया की दुखद यात्रा का यह समय किसी के भी पास आएगा, इसलिए पानी का संयम से उपयोग करें। 
पानी बर्बाद करना बंद करो। हमने रेल द्वारा लातूर (महाराष्ट्र) को पानी भेजते हुए भी देखा है।
*विश्व का केवल 2.7% जल ही पीने योग्य है।*😔

*ग्रुप मेम्बर्स से अपील* !!
जैसे-जैसे आसपास के सभी बांधों में पानी का स्तर कम हुआ है, भूमिगत जल स्तर गहरा होता गया है।
एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम पानी की बर्बादी को रोककर पानी की बचत करेंगे। आप इसे आसानी से कर सकते हैं।:-
1. *कार/ बाइक को रोज न धोएं*।
2. *आंगन/सीढ़ी/फर्श को धुलना अवॉयड करें या धोने में पानी कम से कम प्रयोग करें*।
3.. *नल को लगातार चालू न रखें।*.
4. *अन्य और भी कई अच्छे उपाय करके पानी बचाएं*।
5. *घर में टपकते नल को ठीक करें।*
6. *पेड़ के गमले में कम से कम पानी डालें।*
7. *रोड पर पानी न छिड़कें*
*आइए मिलकर इस संकट का सामना करें*।
-
उपरोक्त संदेश 5 ग्रुप में भेजें.. इससे जादू जैसा तो कुछ नहीं होगा, *लेकिन महत्वपूर्ण समाचार फैलाने का संतोष जरूर मिलेगा और आने वाले सूखे में पानी बचाने का पुण्य पूरा होगा, चार प्यासों की प्यास बुझेगी तथा अगली पीढ़ी को भी पानी मिल सकेगा।*
                            
*👏एक सामाजिक आंदोलन👏*

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: