Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

कर्ज़ भाग १

Ratan kirtaniya 30 Mar 2023 कहानियाँ अन्य ग्रामीण जीवन शैली के अन्तर्गत एक परिवार की मर्मिक चित्रण है 22939 0 Hindi :: हिंदी

            पात्र परिचय
परिमल - परिवार का मुख्य
मधुरी - परिमल का पत्नी
भोला - पालतू कुत्ता ( परिमल का )
करिश्मा - परिमल का बेटी
कृष्णा - परिमल का बेटा
दिलीप - ज़मीनदार
देबू - ज़मीनदार का सुरक्षा गार्ड 
कपिल - मुंशी
अशोक - मोटर साईकिल वाला
राजु - डाँक्टर
अनुप - पड़ोसी खेत वाला ( जो दो नम्बरी धंधा करता है )
मधुलता - अनुप का बेटी
अनिता - अनुप की पत्नी
( इस में और पात्र हैं कृष्णा , मधुलता, अनिता, आदि के बारे में भाग २ में लिखा जायेगा)

मधुरी :-
         भगवान करे , ऐसा पति किसी को ना मिले , घर का कोई ध्यान नहीं , दिवस भर निकम्मा को घुमने - फिरने का ही कर्म है , घर का क्या हाल है ? वह बेखबर है ,आने दो आज अच्छी से खबर लूँगी , पूस आने वाला है , लेकिन अभी से यत्न नहीं किया तो कम्बल के लिए मुश्किल हो जाएगा , कम्बल जरूर खरीदाऊँगी  पूस में मानों बदन की तमाम धमनियां की खून जम जाएगी ।
परिमल :-
        मधुरी - ओ - मधुरी ( मधुरी नरज़ कुछ नहीं बोलती है ऐंठी पति कि ओर देखती रहतीहै।)
मधुरी :-
         हाँ - हाँ ! मैं जिन्दा हूँ , भगवान करें तुम्हारे जैसा पति किसी और को ना मिलें । घर खेत में अपार कर्म है और उसे छोड़कर नबाव दिवस - दिवस घुमना - फिरना है ।
परिमल :-
          ऐसी मत बोलो ! इस साल खेत - खलिहान का हाल ठीक नहीं है , मैं भी चिंता में हूँ ।
मधुरी :- 
         हाँ - हाँ क्या चिंता ? तो नबाव साहब दिवस भर कहाँ थे ?
परिमल :-
           ज़मीनदार के पास गया था , ताकि खेत - खलिहान से अवगत करा दूँ ; धान का कर कम कर सकूँ ।
मधुरी :-
         मुझे कुछ पता नहींं , पूस इने के पहले कम्बल लेना है , चाहे तुम ज़मीन - आकाश एक कर दो, पैसा ब्याज में लाओं । लेकिन पूस की ठंड के पहले कम्बल ले देना पड़ेगा ; याद रखना ।
करिश्मा :-
            पिताजी ! कल स्कूल में परीक्षा फीस जमा करना है , नहीं तो मास्टर जी डटेगा ।
परिमल :-
           रे भगवान ! इस साल फसल ठीक नहीं है , बीवी साहीबा कम्बल के लिए जान खा जा रही है । ऊपर से बच्ची की स्कूल फीस भी जमा करना है ; चलों खेत - खलिहान में लगन देते हैं ।
मधुरी :-
         हाँ - हाँ कुछ भी करों ! कम्बल अगर ना मिली ; तो नल - जल - थल एक कर दूँगी ।
( परिमल मन ही मन  सोचता है , भोर होते ही ज़मीनदार के पास जाऊँगा )
देबू :- 
      रुको - रुको ! कौन , क्या चाहिए ?
परिमल :-
            भाई , ज़मीनदार से मिलना चाहता हूँ , आप से सनम्र निवेदन है कि आप साहब को खबर कर दीजिए , कि परिमल आप से मिलना चाहता है ।
देबू :-
      साहब - साहब ( आवाज देता है )
दिलीप :-
           कौन , अच्छा देबू ! क्या हुआँ ? जोर - जोर से चिल्ला रहे हो ?
देबू :-
      परिमल आप से मिलना चाहता है ।
दिलीप :-
           ठीक है अन्दर भेज दो ।
देबू :-
      साहब आप को अन्दर बुलाया है ।
फरिमल :-
             साहब - साहब ।
दिलीप :-
           बैठो परिमल , इस साल फसल कैसी है , देखो इस साल , पीछले साल की तरह घटा मत कर देना ।
परिमल :-
            नहीं साहब , फसल अभी ताक तो ठीक - ठाक है , पर साहब मौसम तो ठीक नहीं है ,क्या होगा ? लगता है दो - तीन बार सिंचाई करना होगा ।
दिलीप :-
           हाँ तो करों क्या दिक्कत है ?
परिमल :-
            साहब जी कुछ पैसा चाहिए था ,ताकि मोटर का जुगाड़ हो जाए ।
दिलीप :-
           मोटर जहाँ तक ठीक है ; सिंचाई होगी तो फसल ज्यादा होगी , हिस्सा भी मिलेगा । पर पैसा क्यों ?
परिमल :-
            साहब जी ! बच्ची की स्कूल फीस जमा करना है ।
दिलीप :-
           हाँ पैसा तो हो जायेगा , पर ३% ब्याज में दूँगा , लेकिन तुम को ग्राँटेड के तौर पे कुछ सोना - चाँदी जमा रखना होगा । अगर मंजूर हो तो मुंशी से लिखा - पढ़ी करके पैसा ले लो ।
परिमल :-
           हाँ - हाँ ठीक है ।
दिलीप :-
           कितने पैसा चाहिए ?
परिमल :-
            दो हजार ।
 दिलीप :-
            ठीक है मुंशी के पास जाओं ।
कपिल :-
           आओं ,परिमल कैसे आना हुआँ ?
परिमल :-
            मुंशी जी मुझे दो हजार पैसा चाहिए ।
कपिल :-
           ठीक है पर लिखा - पढ़ी करना होगा , सोना - चाँदी भी जमा करना है , आप को कर्ज़ चुकाने में कितने समय चाहिए ?
परिमल :-
           ६ महीने लग सकते हैं।
कपिल :- 
           तो छ: महीने के हिसाब से लिखा - पढ़ी
करता हूँ , अगर छ: महीने में लेन - देन ना चुका, तो सोना - चाँदी वापस नहीं होगा , लेकिन पैसा ३% ब्याज से फसल से काटेगा ।
   ( इस तरह दोनोंं में सौदा तैय होते हैं )
 परिमल :-
             बेटी ! स्कूल फीस कितनी है ?
करिश्मा :-
            ५०० रु , पिताजी ।
परिमल :-
           ले ! हाँ तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है ? देखो बेटी ; तेरी पिता कितना निर्धन है , तुम पढ़ो लिखो आगे बढ़ो कितनी आश है , इस पैसा का मान - सम्मान रखना ।
करिश्मा :-
            माँ - माँ ; मैं स्कूल जा रही हूँ । आज आने में थोड़ी देर हो सकती है ।
परिमल :-
            मधुरी ओ मधुरी कहाँ हो ? खाना निकालो ; हम दोनों को भूख लगे हैं । बेचारा भोला को भूख लगा है ।
मधुरी :-
         हाँ - हाँ दे रही हूँ , खाने के बाद ; खेत जाओं और काम धंधा में ध्यान दो ,
ज़मीनदार साहब का कर्ज़ चुकाना है , और गिरवी सोना - चाँदी छुटाना है।
        ( परिमल खाना खाने के बाद कुत्ता को लेकर खेत चला जाता है । )
परिमल :-
             रे भोला ! देख तो धान कैसा है ; ठीक है ना , इस साल फसल को गाय - बैल से रखवाला अच्छा से करना है , पीछले बार फसल को बर्बाद कर दिया था । दो - तीन सिंचाई भी करना है ।
परिमल :-
            देख तो भोला , कौन दौड़ी - दौड़ी आ रही है, तेरी मालकिन की तरह लग रही है ,नज़र ठीक से नहीं आ रहा है ।
भोला :-
         भौ - भौ - भौ ।
मधुरी :-
         चलो घर चलो , एक बुरी खबर है , बेटी की दुर्घटना हो गई है ।
परिमल :-
           कैसे हुआँ ?
मधुरी :-
         एक मोटर साइकिल वाला ने बेटी की साइकिल को टक्कर मार दी है , वह अभी अस्पताल में भर्ती है , डाँक्टर ने कह , बिना मुख्य के हाथ नहीं लगाऊँगा।
परिमल :-
           चलो - चलो जल्दी घर चलो , ( परिमल - मधुरी दोनों घर की ओर रवाना होते हैं )
मधुरी :-
        नहा लो तब तक , मैं भी तैयार हो जाती हूँ ।
परिमल :-
           बेटी क्या हाल में है ?
मधुरी :-
         बोला है ; मामूली चोट आई है ।
परिमल :-
            जल्दी तैयार हो जाओं । हमारा इकलौती बेटी है ।
परिमल :-
            नमस्कार ; डाँ साहब जी ।
राजु :-
       कौन ?
परिमल :-
            सर !.हम दोनों करिश्मा के माँ - बाप हैं ।
राजु :-
        अच्छा ।
परिमल :-
            मेरी बेटी की हालत कैसी है ?
राजु :-
      मामूली चोट है ; पर पर उसकी दाई हाथ टुट गई है , आप दोनों चाहें तो उस मोटर साईकिल
वाले के खिलाफ एफ , आई , आर कर सकते हो 
।
परिमल :-
            सर , हम दोनों को को थोड़ा सोचने का मौका दो ।
         ( इस तरह दोनों के बीच वर्तलप होती है ।)
परिमल :-
           क्या करुँ मधुरी ?
मधुरी :-
        देखो गलती हर किसी से भी हो सकता है , केस दर्ज करने से बेटी का हाथ तो नहीं जुड़ जाएगा , फिर भाग - दौड़ गवाह लाओं , तमाम परेशानियां , किसी को दौड़ने के लिए , खुद को भी दौड़ना पड़ता है ।
अशोक :-
            चाचाजी , गलती हो गया है , इसके इलाज के पूरा खर्च उठाने. को ,मैं मंजूर हूँ ।
परिमल :-
            क्या भरोसा , तुम वादा पूरा करोगे , या रास्ता में ही छोड़ के भाग जाओगे ।
मधुरी :-
         ठीक है ।
परिमल :-
            देखो मधुरी , अगर अशोक आधा रास्ता छोड़कर गया ,तो परेशानियां खुद को ही उठनी पड़ेगी । तुम कहती हो तो ठीक है ,बाद में हम से कुछ ना कहेना ।
( इस तरह उस की इलाज चलती है अत: दो महीने बाद अशोक का कुछ आता - पता नहीं रहता है )
मधुरी:-
           इस साल खेत में ध्यान दो , पता मुझे बेटी के पीछे बहुत पैसा खर्च हुआँ है , अशोक दो महीने बाद तो नौ - दो - ग्यारह हो गया , आज कल भला मानष का नामों निशाना नहीं है , किसी पे विश्वास का जगत नहीं रहा ।
परिमल :-
           हाँ , मैं तो उस समय कह था  कि एफ , आई , आर कर देते तो ! कितना अच्छा होता , आज घर का हाल आटा - गीला ना होता ।
मधुरी :-
         आज उस पे विश्वास कर के बड़ी भूल कर दिया हूँ , मानष - रुप राक्षस को पहचने में गलती कर बैठी । तुम मर्द हो ! अब तो ठीक हो गई है , इस साल पू, आने के पहले अगर कम्बल ना मिला तो घर में कुरुक्षेत्र का रण भूमि बन जाएगा याद रखना ।
परिमल :-
           ( मन ही मन में सोचती है जीवन में बहुत बेला व्यर्थ में बीताया हूँ ! पर अब घर का पूरा दायित्व निर्वाह करना है , विवाह के समय मधुरी का हाथ अपने हाथ मेंं देते समय ; उसकी पिता जी जो दो शब्द बोले थे , आज भी मुझे याद है ।)
मधुरी :-
         ऐंठा क्यों बैठे हो , खाना तैयार हो गया , खाओ और खेत का रास्ता नापों ।
परिमल :-
            हाँ बाबा जाता हूँ , चल भोला खेत का काम ठीक से करना है , शीश पे ज़मीनदार का कर्ज़ की बोझ है , चिंता खाई जा रही है , खेत के लिए दिवस - निशा एक कर देना है । --------------
        (खेत का क्या हाल है ? फसल सुखने लगी है , कहीं से मोटर का व्यवस्था करना पड़ेगा ।)
अनुप :-
          परिमल आरे भाई ! तेरा - मेरा खेत आस - पास है तो एक काम करना ।
परिमल :-
            क्या भाई ?
अनुप :-
          मेरे पास समय का अभाव है , सब्जियां लेकर आज ए बाजार , कल ओ बाजार जाना पड़ता है , और घर वाली बच्ची को देखने मायके गई है उसकी ( बच्ची ) का तबियत ठीक नहीं है , तू मेरे खेत में पानी पला दे तो ! बड़ी महरबानी होगा ।
परिमल :-
           नहीं रे अपना भी धान सूख रहा है , नहीं होगा रे !
     (परिमल बोल दिया है पर मन में सोचता है मेरे पास मोटर की समस्या है , क्यों ना एक सौदा कर लेते हैं । )
अनुप :-
         देख तेरे पास मोटर की समस्या है , एक रास्ता है , चाहे तुम एक दोपहर मेरे खेत में पानी पला देना , फिर एक दोपहर  अपने खेत में पानी पला  सकते हो ।
            ( ए बात सुनकर मानो परिमल की मन का बात बोल दिया है अत: वह तुरन्त राजी हो जाता है । )
परिमल :-   
          (मधुरी से) अनुप भाई ने मानो एक वरदान दिया है ।
मधुरी :-
        कैसे अनुप मुझे एक दम पसंद नहीं है , वे तो बहुत चालू और दो नम्बर धंधा वाला है कहाँँ गंजा , अफीन , चरस का कारोबार है , उस के साथ कोई भी समझोता मुझे ठीक नहीं लगती ।
परिमल :-
            मैं तो उस के साथ कारोबार में  तो काम नहीं कर रहा हूँ , बस उस के मोटर से उस के खेत में पानी पला देना है , फिर समय देख कर अपने खेत में ।
मधुरी :-
         ठीक है !  दैख के भाई मुझे तो अनुप से डर लगता है , जो भी करों सोच समझकर  करना , ज़मीनदार का कर्ज़  अदा करना है , फिर बेटा के लिए पैसा भी भेजना है , पता नहीं कृष्णा किस हाल में है ।
परिमल :-
           कृष्णा !.बहुत दिन से चिट्ठी भी नहीं लिखा है उसे अपने माँँ - बाप - बहन की कोई चिंता नहीं , ऐसे नालयक बेटा ! रे भगवान ।
  ( इस तरह अनुप के खेत में गंजा का पौधा मिलता है , और खेत की देख - रेख परिमल करने के कारण पुलिस पकड़ के जेल भेज देता है , धीरे -.धीरे वह बीमार पड़ जाता है अचानक वह मृत्यु की गोद में सो जाता है ।)
दिलीप :- 
           देख के मौका - मारों चौका , मुंशी जाओं अपने लोगों को लेकर परिमल की खेतो को कब्जा कर ले लो ।
      ( इस तरह ज़मीनदार के मन में लालच जन्म लेता है और परिमल की खेत को कब्जा करने की साजिश रचता है )

          इस का दूसरा भाग लिखना बचा है   
                    रतन किर्तनीया
                        छत्तीसगढ़
                    जिला :- काँकेर
                  मो * 9343698231
                          9343600585

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: