Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

*प्रेरक कहानी* 💐गणेश जी और अंधी बुढ़िया💐✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह🙏🏻*

Karan Singh 30 Mar 2023 कहानियाँ धार्मिक Ram/जय श्री राम/धार्मिक महत्व/सपनों का सौदागर.... करण सिंह/ Karan Singh/छत्रपति शिवाजी महाराज की महानता/ *💐💐सास और बहू💐💐* 👇👇👇 प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.... करण सिंह*/भक्तरविदास/भक्ति/सास ओर बहु/घर घर की कहानी/💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 👌अत्यंत प्रेरणादायक कहानी* *****सदुपयोग/धन एवं ज्ञान का*****प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर..... करण सिंह*/धन और ज्ञान का सदुपयोग/कंजूस का मन/रामतां/रामायण/कर्ण/करण सिंह/फिल्मी दुनिया/मायानगरी/* कहानी* 👌*गुरू वाणी*👍 #सपनों का सौदागर...... करण सिंह*/गुरूवाणी/*प्रेरक कहानी* 💐गणेश जी और अंधी बुढ़िया💐✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह🙏🏻*/अंधी बुढ़िया और गणेश जी/ 16324 0 Hindi :: हिंदी

*****************************************
*प्रेरक कहानी*  💐गणेश जी और अंधी बुढ़िया💐✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह🙏🏻*
****************************************

*गणेश जी और अंधी बुढ़िया की कथा*
*जय गजानन महाराज*  

*_काफ़ी समय पहले की बात है एक गांव में एक अंधी बुढ़िया रहती थी।_* 
.
*_वह गणेश जी की परम भक्त थी।_*
.
*_आंखों से भले ही दिखाई नहीं देता था, परंतु वह सुबह शाम गणेश जी की बंदगी में मग्न रहती।_*
.
*_नित्य गणेश जी की प्रतिमा के आगे बैठकर उनकी स्तुति करती।_* 
.
*_भजन गाती व समाधि में लीन रहती।_*
.
गणेश जी बुढ़िया की भक्ति से बड़े प्रसन्न हुए। 
.
उन्होंने सोचा यह बुढ़िया नित्य हमारा स्मरण करती है, परंतु बदले में कभी कुछ नहीं मांगती।
.
भक्ति का फल तो उसे मिलना ही चाहिए। 
.
ऐसा सोचकर गणेश जी एक दिन बुढ़िया के सम्मुख प्रकट हुए तथा बोले - 
.
माई, तुम हमारी सच्ची भक्त हो।
.
जिस श्रद्धा व विश्वास से हमारा स्मरण करती हो, हम उससे प्रसन्न हैं। 

*****************************************
*प्रेरक कहानी*  💐गणेश जी और अंधी बुढ़िया💐✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह🙏🏻*
****************************************
.
अत: तुम जो वरदान चाहो, हमसे मांग सकती हो।
.
बुढ़िया बोली - प्रभो ! मैं तो आपकी भक्ति प्रेम भाव से करती हूं। 
.
मांगने का तो मैंने कभी सोचा ही नहीं। 
.
अत: मुझे कुछ नहीं चाहिए। 
.
गणेश जी पुन: बोले - हम वरदान देने के लिए आए हैं। .
बुढ़िया बोली - हे सर्वेश्वर, मुझे मांगना तो नहीं आता। 
.
अगर आप कहें, तो मैं कल मांग लूंगी। 
.
तब तक मैं अपने बेटे व बहू से भी सलाह मशविरा कर लूंगी। 
.
गणेश जी कल आने का वादा करके वापस लौट गए।
.
बुढ़िया का एक पुत्र व बहू थे। 
.
बुढ़िया ने सारी बात उन्हें बताकर सलाह मांगी। 
.
बेटा बोला - मां, तुम गणेश जी से ढेर सारा पैसा मांग लो। हमारी ग़रीबी दूर हो जाएगी। सब सुख चैन से रहेंगे। 
.
बुढ़िया की बहू बोली - नहीं आप एक सुंदर पोते का वरदान मांगें।
.
वंश को आगे बढ़ाने वाला भी, तो चाहिए। 
.
बुढ़िया बेटे और बहू की बातें सुनकर असमंजस में पड़ गई।

*****************************************
*प्रेरक कहानी*  💐गणेश जी और अंधी बुढ़िया💐✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह🙏🏻*
****************************************
.
उसने सोचा - यह दोनों तो अपने-अपने मतलब की बातें कर रहे हैं। 
.
बुढ़िया ने पड़ोसियों से सलाह लेने का मन बनाया। 
.
पड़ोसन भी नेक दिल थी। उसने बुढ़िया को समझाया कि तुम्हारी सारी ज़िंदगी दुखों में कटी है। 
.
अब जो थोड़ा जीवन बचा है, वह तो सुख से व्यतीत हो जाए। 
.
धन अथवा पोते का तुम क्या करोंगी ! 
.
अगर तुम्हारी आंखें ही नहीं हैं, तो यह संसारिक वस्तुएं तुम्हारे लिए व्यर्थ हैं। 
.
अत: तुम अपने लिए दोनों आंखें मांग लो।
.
बुढ़िया घर लौट आई। बुढ़िया और भी सोच में पड़ गई।
.
उसने सोचा - कुछ ऐसा मांग लूं, जिससे मेरा, बहू व बेटे- सबका भला हो। 
.
लेकिन ऐसा क्या हो सकता है ? इसी उधेड़तुन में सारा दिन व्यतीत हो गया।
बुढ़िया कभी कुछ मांगने का मन बनाती, तो कभी कुछ, परंतु कुछ भी निर्धारित न कर सकी। 
.
दूसरे दिन गणेश जी पुन: प्रकट हुए तथा बोले - आप जो भी मांगेंगे, वह हमारी कृपा से हो जाएगा। 

*****************************************
*प्रेरक कहानी*  💐गणेश जी और अंधी बुढ़िया💐✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह🙏🏻*
****************************************
.
यह हमारा वचन है। 
.
गणेश जी के पावन वचन सुनकर बुढ़िया बोली - हे गणराज, यदि आप मुझसे प्रसन्न हैं, तो कृप्या मुझे मन इच्छित वरदान दीजिए। 
.
मैं अपने पोते को सोने के गिलास में दूध पीते देखना चाहती हूं।
.
बुढ़िया की बातें सुनकर गणेश जी उसकी सादगी व सरलता पर मुस्कुरा दिए। 
.
बोले - तुमने तो मुझे ठग ही लिया है। 
.
मैंने तुम्हें एक वरदान मांगने के लिए बोला था, परंतु तुमने तो एक वरदान में ही सब कुछ मांग लिया। 
.
तुमने अपने लिए लंबी उम्र तथा दोनों आंखे मांग ली हैं। 
.
बेटे के लिए धन व बहू के लिए पोता भी मांग लिया। 
.
पोता होगा, ढेर सारा पैसा होगा, तभी तो वह सोने के गिलास में दूध पीएगा। 
.
पोते को देखने के लिए तुम जिंदा रहोगी, तभी तो देख पाओगी। 

*****************************************
*प्रेरक कहानी*  💐गणेश जी और अंधी बुढ़िया💐✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह🙏🏻*
****************************************
.
*_अब देखने के लिए दो आंखें भी देनी ही पड़ेंगी।_* 
.
*_फिर भी वह बोले - जो तुमने मांगा, वे सब सत्य होगा। इतना कहकर गणेश जी अंर्तध्यान हो गए।_*
.
*_कुछ समय पाकर गणेश जी की कृपा से बुढ़िया के घर पोता हुआ।_* 
.
*_बेटे का कारोबार चल निकला तथा बुढ़िया की आंखों की रौशनी वापस लौट आई।_*
.
*_बुढ़िया अपने परिवार सहित सुख पूर्वक जीवन व्यतीत करने लगी।_*
*****************************************
*प्रेरक कहानी*  💐गणेश जी और अंधी बुढ़िया💐✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह🙏🏻*
****************************************



👌शिक्षा- 
आपको सलाह देने वाले बहुत मिल जाएगें मगर वो सलाह आपके काम आने वाली है या नही ये आपको ही सोचना है। इस कहानी में उस अंधी बुढ़िया को उसके बेटे ने अपने मतलब की सलाह दी तो बहु ने अपने मतलब की। बुढ़िया की पड़ोसन ने ऐसी सलाह दी जिसमे उसका थोड़ा फायदा था लेकिन आखो का भी वो क्या करती जब उसके सामने खेलता देखने के लिए उसके वंश को बढाने वाला उसका पोता भी नही था। यदि पोता मांगती तो उसकी आंखों के सामने वो गरीबी में पलता। 
अंधी बुढ़िया ने सबकी सलाह लेकर अपनी अंतरात्मा से ऐसा वरदान मांगा जिससे उसकी गरीबी मिट गई साथ ही आँखे मिल गई और जन्मो की गरीबी मिट गई।
दोस्तो भगवान की भक्ति करो अच्छे नेक कर्म करो ये जीवन उसी परमात्मा का दिया हुआ है वो आपका बुरा कभी नही होने देंगे। 

🚩🚩🚩💐💐💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*****************************************
*प्रेरक कहानी*  💐गणेश जी और अंधी बुढ़िया💐✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर....करण सिंह🙏🏻*
****************************************

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: