Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

मां

धर्मपाल सावनेर 30 Mar 2023 गीत समाजिक मां तेरे जैसा कोई ना यहां 9083 0 Hindi :: हिंदी

लाखो मिले अपने देखा सारा जहां 
ए मां तेरे जैसा कोई ना यहा
तेरे प्यार को मैं कर सकता ना बया
ए मां तेरे जैसा कोई ना यहा

सर्द रातों में बातो ही बातो में 
सुलाती थी मां सहला के प्यार से 
झुलाया है तुने आंचल के झूले मे
पिलाया है मुझको अमृत सीने से 

ए मां तेरे चरणों मैं गर मै पडा रहूंगा 
फिर भी मैं मां तेरा ना अहसा चुका सकूंगा 

तुझमें मेरी दुनिया है तुझमें मेरा जहा 
ए मां तेरे जैसा कोई ना यहां
तेरे प्यार को मैं कर सकता ना बया 
ए मां तेरे जैसा कोई ना यहां 

डूडने को खुसिया जमाने मे चला 
धोखे जिल्लत के सिवा कुछ भी ना मिला 
आंचल जो तेरा छोड़ा दुनिया से नाता जोड़ा
बर्बादी की तरफ रुख जिंदगी का मोड़ा

एक बार आके मां तू बाहों मे अपनी ले ले 
सोया नही हु कब से सुकू की नींद से में

 चरणो सजदा करते  ये धरती आसमा
ए मां तेरे जैसा कोई ना यहां

     धरम सिंग राजपूत
     8109708044


Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

ये खुदा बता तूने क्या सितम कर दिया मेरे दिल को तूने किसी के बस मैं कर दिया वो रहा तो नहीं एक पल भी आकर टुकडें- टुकड़ें कर दिये ना विश्वा read more >>
Join Us: