Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

तोता और मैना-सच्चा दोस्त वही होता है जो सही राह दिखाए और मुसीबत के समय काम आये

DINESH KUMAR KEER 13 Jan 2024 कहानियाँ बाल-साहित्य 12222 0 Hindi :: हिंदी

तोता और मैना की कहानी

एक बार की बात है । एक जंगल में बड़े से पीपल के पेड़ पर एक तोता और मैना ने अपना बसेरा बना रखा था । हाल ही में बारिश का मौसम खत्म हो चुका था । कई जगह - जगह रास्तों, खेत - खलिहान, तालाब - नालों आदि के छोटे - बड़े गड्डों में पानी जमा हुआ था । कुछ जगह पर कीचड़ भी हो चुका था । मैना खुशी - खुशी बाहर जाती खाना इकट्ठा कर के लाती और घोंसले में चहचहाते अपने चारों बच्चों को खिलाती । एक दिन मैना सुबह - सुबह जल्दी ही अपने बच्चों के लिए खाना लेकर आ रही थी, तभी डाली पर उसका पक्का दोस्त तोता बैठा था । मैना का दोस्त तोता बोला -, " मैना जी अभी तक तुम अपने बच्चों को अपनी चोंच से खाना खिलाती हो । बच्चें अब तो वे बडे हो गये हैं । मैना जी तुम उन्हें अपनी चोंच से खाना खिलाकर आलसी क्यों बना रही हो ? तुम अपने बच्चों को ऐसे तो बिगाड़ रही हो । वे अपने पंखों से उडेंगे और अपना खाना खुद तलाश करेंगे तो उनमें अपने आप में आत्मविश्वास आएगा ।" दोस्त तोता ऐसा कहकर झट से उड जाता है ।
दोस्त तोता की कही गई बातें, उसके मन व मस्तिष्क में चक्कर काट रही थी । अब मैना ने ठान लिया था कि अब खाना बच्चे स्वयं ही तलाश करेंगे । मैना अपने बच्चों से बोली -, "बच्चों ! कल से तुम लोग अपना खाना खुद तलाश करोगे ।" चारों बच्चे अपनी माँ की बात सुनकर, खुशी के मारे चहकने लगे । अगली सुबह मैना और उसके बच्चे घोंसले से बाहर आ गये । बच्चों ने सुबह की चमकीली धूप देखी तो उनका मन खुशी से उछल - कूद पड़ा । अब वे चारों पीपल के पेड़ की डालियों पर रेंगते हुए, छोटे - मोटे कीटों - पतंगों को देखते और उनके मुँह में पानी आ जाता । अब वे आजाद थे । उन्होंने इधर - उधर फुदकना शुरू कर दिया । छोटी - छोटी उडान कभी नीचे कभी ऊपर, इससे उन्हें बडा़ मजा - सा आ रहा था । अब - तक वह चारों बच्चें घोसलें में रहा करते थे, घोसलें के बाहर की दुनिया कितनी बडी और खुबसूरत है।  बच्चों को स्वयं उडते और अपना खाना तलाश करते देखकर मैना प्रसन्न हुई ।
तभी अचानक मैना का प्यारा बेटा टप्पू उड़ते - उड़ते थक गया और नीचे जमीन में जाकर बैठ गया । उसके पंजे और पंख कीचड़ से सन गए । अब वह उडने में असमर्थ था । वह कीचड़ में फँसा सहायता के लिए चिल्ला रहा था । 
तभी पीपल के पेड की डाली से दोस्त तोते ने टप्पू के चिल्लाने की आवाज सुनी । वह जल्दी से उडकर आया और उसे कीचड़ से सकुशल निकाल दिया । मैना ने ममता से टप्पू को छाती से लगा लिया, फिर वह दोस्त तोते को धन्यवाद देती हुई बोली -, "मैं जीवन भर तुम्हारा एहसान मानूँगी ।"

सीख: - सच्चा दोस्त वही होता है, जो सही राह दिखाए और मुसीबत के समय काम आये ।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: