Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

शुद्ध शहद की पहचान और गुण

Archana Singh 22 Apr 2023 आलेख अन्य असली शहद की पहचान 6459 0 Hindi :: हिंदी

नमस्ते दोस्तों 🙏🙏

 आज मैं आपको शहद की शुद्धता और उसके गुण की पहचान बताने जा रही हूं ।
जिससे आप प्रयोग द्वारा आसानी से समझ जाएंगे और कभी शहद खरीदने में आपको धोखा नहीं होगा ।
तो दोस्तों ! 

* शुद्ध शहद में खुशबू रहती है ।
ये सर्दी में अक्सर जम जाती है और गर्मी में पिघल जाती है ।

* शुद्ध शहद कागज पर डालने से कागज के पीछे निशान कभी नहीं आता है ।

* और सबसे जरूरी बात अगर शुद्ध शहद को हम किसी कुत्ते के सामने रखेंगे तो वो उसे कभी खाता भी नहीं है ।

* शुद्ध शहद की कुछ बूंदे पानी में डालें , यदि ये बूंदे पानी में बनी रहती है तो शहद असली है और शहद की बूंदे पानी में मिल जाती है तो शहर में मिलावट है ।

* आप एक और प्रयोग कर सकते हैं : रुई की बत्ती बनाकर शहद में भिगोकर जलाएं ,,,,
यदि बत्ती जलती रहे तो शहद शुद्ध है ।

* कपड़े पर शहद डालें और फिर उसे पोंछ , असली शहद कपड़े पर नहीं लगता है ।

* दूसरी सबसे जरूरी बात कि " एक जिंदा मक्खी को पकड़कर शहद में डालें  , उसके ऊपर शहद डालकर मक्खी को दबा दें ।
शहद असली होने पर मक्खी शहद में से अपने आप ही निकल आएगी और  उड़ जाएगी ।
 चुकी मक्खी के पंखों पर शहद कभी नहीं चिपकता है  ।

तो दोस्तों ! इनमें से किसी एक प्रयोग द्वारा भी आप असली शहद को पहचान सकते है ।

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

अब चलिए आपको शहद के गुण यानी लाभ भी बताती हूं ।
तो दोस्तों ! शहद के गुण हैं :

* गुनगुने पानी में नींबू और शहद डालकर पीने से मोटापा दूर होता है  ।

* शहद को दूध में डालकर पीने से कमजोरी दूर होती है  ।

* जो बच्चे अक्सर रात में सोते समय बिस्तर गिला कर देते हैं और परिवार वाले उसकी इन बीमारी से परेशान हैं तो , इसका सबसे घरेलू उपाय है कि सोने से पहले रात में शहद का सेवन कराते रहने से बच्चों का निंद्रा अवस्था में मूत्र निकलने जैसे रोग  कम हो जाते हैं या मैं कहूं तो धीरे धीरे सेवन करते रहने से ठीक भी हो जातें हैं ।

*  एक गिलास पानी में  एक चम्मच नींबू का रस तथा आधा चम्मच शहद मिलाकर लेने से अजीर्ण का रोग भी नष्ट हो जाता है ।

* अक्सर बच्चों को पेट में कीड़े हो जाते हैं तो अजवाइन का चूर्ण एक चुटकी , एक चम्मच शहद के साथ दिन में तीन बार लेने से पेट के कीड़े भी मर जाते हैं ।

दोस्तों ! ये सब मैं आपको अपनी प्रयोग द्वारा ही बता रही हूं । 
एक बार आप भी आजमा कर देखिए ।
 चलिए दोस्तों !  सेहत के लिए अच्छी बातें लेकर मैं फिर आतीं हूं .... तब तक के लिए खुश रहिए , मस्त रहिए !
हंसते - मुस्कुराते रहिए !
धन्यवाद दोस्तों 🙏🙏💐💐

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: