Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

*प्रेरणास्पद कहानी..✍🏻* 💐*सच्ची मदद..*💐 #प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#

Karan Singh 30 Mar 2023 कहानियाँ समाजिक Ram/जय श्री राम/धार्मिक महत्व/सपनों का सौदागर.... करण सिंह/ Karan Singh/भंडारा और तीन दोस्त/हिन्दू परम्पराएं और उनका महत्व/चौदह प्राचीन हिन्दू परम्पराएं और उनसे जुड़े लाभ/Sapno ka sodagar... Karan Singh/शादी-विवाह का महत्व/शादी-विवाह के लिए गोत्रो का महत्व/चयन का महत्व/भक्ति/धार्मिक कथा/रामायण/महाभारत/***************************************** *🌸प्रेरक कहानी🌸*#सहारा** 💐प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह💐/सहारा/छोटी बहू/आदर्श बहु/जिम्मरदारी/*🌳🦚प्रेरक कहानी🦚🌳 *💐💐ओहदे की कीमत(दहेज में)💐💐 #प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#/ओहदे का महत्व/दहेज प्रथा/नारी शक्ति/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/बेटियां/*प्रेरक कहानी* *मेहनत के फल का महत्व* 💐सपनों का सौदागर......करण सिंह💐/मेहनत के फल का महत्व/karan singh/सपनों का सौदागर/*🌳प्रेरक कहानी🦚🌳 *💐💐कलियुग-धर्म💐💐* सपनों का सौदागर.....करण सिंह/कलियुग धर्म/*प्रेरणास्पद कहानी 💐*प्रोफेसर की सीख..*💐 ✍🏻प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर.....करण सिंह/प्रोफेसर की सीख/Ram/जय श्री राम/धार्मिक महत्व/सपनों का सौदागर.... करण सिंह/ Karan Singh/google/सनातन धर्म/*प्रेरणास्पद कहानी..✍🏻* 💐*सच्ची मदद..*💐 #प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#/सच्ची मदद/ 10794 0 Hindi :: हिंदी

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
*प्रेरणास्पद कहानी..✍🏻*
💐*सच्ची मदद..*💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

*एक नन्हा परिंदा अपने परिवार- जनों से बिछड़ कर अपने आशियाने से बहुत दूर आ गया था । उस नन्हे परिंदे को अभी उड़ान भरने अच्छे से नहीं आता था… उसने उड़ना सीखना अभी शुरू ही किया था ! उधर नन्हे परिंदे के परिवार वाले बहुत परेशान थे और उसके आने की राह देख रहे थे। इधर नन्हा परिंदा भी समझ नहीं पा रहा था कि वो अपने आशियाने तक कैसे पहुंचे ?*

वह उड़ान भरने की काफी कोशिश कर रहा था पर बार-बार कुछ ऊपर उठ कर गिर जाता।

*कुछ दूर से एक अनजान परिंदा अपने मित्र के साथ ये सब दृश्य बड़े गौर से देख रहा था। कुछ देर देखने के बाद वो दोनों परिंदे उस नन्हे परिंदे के करीब आ पहुंचे। नन्हा परिंदा उन्हें देख के पहले घबरा गया फिर उसने सोचा शायद ये उसकी मदद करें और उसे घर तक पहुंचा दें।*


★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
*प्रेरणास्पद कहानी..✍🏻*
💐*सच्ची मदद..*💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

अनजान परिंदा – क्या हुआ नन्हे परिंदे काफी परेशान हो ?

*नन्हा परिंदा – मैं रास्ता भटक गया हूँ और मुझे शाम होने से पहले अपने घर लौटना है। मुझे उड़ान भरना अभी अच्छे से नहीं आता। मेरे घर वाले बहुत परेशान हो रहे होंगे। आप मुझे उड़ान भरना सीखा सकते है ? मैं काफी देर से कोशिश कर रहा हूँ पर कामयाबी नहीं मिल पा रही है।*

अनजान परिंदा – (थोड़ी देर सोचने के बाद )- जब उड़ान भरना सीखा नहीं तो इतना दूर निकलने की क्या जरुरत थी ? वह अपने मित्र के साथ मिलकर नन्हे परिंदे का मज़ाक उड़ाने लगा।

 *उन लोगो की बातों से नन्हा परिंदा बहुत क्रोधित हो रहा था।*

अनजान परिंदा हँसते हुए बोला – देखो हम तो उड़ान भरना जानते हैं और अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं। इतना कहकर अनजान परिंदे ने उस नन्हे परिंदे के सामने पहली उड़ान भरी। वह फिर थोड़ी देर बाद लौटकर आया और दो-चार कड़वी बातें बोल पुनः उड़ गया। ऐसा उसने पांच- छः बार किया और जब इस बार वो उड़ान भर के वापस आया तो नन्हा परिंदा वहां नहीं था।


★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
*प्रेरणास्पद कहानी..✍🏻*
💐*सच्ची मदद..*💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★


*अनजान परिंदा अपने मित्र से- नन्हे परिंदे ने उड़ान भर ली ना ? उस समय अनजान परिंदे के चेहरे पर ख़ुशी झलक रही थी।*

मित्र परिंदा – हाँ नन्हे परिंदे ने तो उड़ान भर ली लेकिन तुम इतना खुश क्यों हो रहे हो मित्र ? तुमने तो उसका कितना मज़ाक बनाया।

*अनजान परिंदा – मित्र तुमने मेरी सिर्फ नकारात्मकता पर ध्यान दिया। लेकिन नन्हा परिंदा मेरी नकारात्मकता पर कम और सकारात्मकता पर ज्यादा ध्यान दे रहा था। इसका मतलब यह है कि उसने मेरे मज़ाक को अनदेखा करते हुए मेरी उड़ान भरने वाली चाल पर ज्यादा ध्यान दिया और वह उड़ान भरने में सफल हुआ।*

मित्र परिंदा – जब तुम्हे उसे उड़ान भरना सिखाना ही था तो उसका मज़ाक बनाकर क्यों सिखाया ?

*अनजान परिंदा – मित्र, नन्हा परिंदा अपने जीवन की पहली बड़ी उड़ान भर रहा था और मैं उसके लिए अजनबी था। अगर मैं उसको सीधे तरीके से उड़ना सिखाता तो वह पूरी ज़िंदगी मेरे एहसान के नीचे दबा रहता और आगे भी शायद ज्यादा कोशिश खुद से नहीं करता।*


★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
*प्रेरणास्पद कहानी..✍🏻*
💐*सच्ची मदद..*💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★


 मैंने उस परिंदे के अंदर छिपी लगन देखी थी। जब मैंने उसको कोशिश करते हुए देखा था तभी समझ गया था इसे बस थोड़ी सी दिशा देने की जरुरत है और जो मैंने अनजाने में उसे दी और वो अपने मंजिल को पाने में कामयाब हुआ। अब वो पूरी ज़िंदगी खुद से कोशिश करेगा और दूसरों से कम मदद मांगेगा। इसी के साथ उसके अंदर आत्मविश्वास भी ज्यादा बढ़ेगा।

*मित्र परिंदे ने अनजान परिंदे की तारीफ करते हुए बोला तुम बहुत महान हो, जिस तरह से तुमने उस नन्हे परिंदे की मदद की वही सच्ची मदद है !*


★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
*प्रेरणास्पद कहानी..✍🏻*
💐*सच्ची मदद..*💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★



*शिक्षा-* मित्रों, सच्ची मदद वही  है जो मदद पाने वाले को ये महसूस न होने दे कि उसकी मदद की गयी है। बहुत बार लोग सहायता तो करते हैं पर उसका  ढिंढोरा पीटने से नहीं चूकते। ऐसी सहायता किस काम की ! *परिंदों  की ये कहानी हम इंसानो के लिए  भी एक सीख है कि हम लोगों  की मदद तो करें पर उसे जताएं नहीं !*

🕉️🌞🔥🔱🐚🔔🌷
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
*प्रेरणास्पद कहानी..✍🏻*
💐*सच्ची मदद..*💐
#प्रस्तुतकर्ता-सपनों का सौदागर......करण सिंह#
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: