Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

पड़ोसी का कुत्ता-पड़ोसी मेरा कुत्ता लाया बड़े शगुन से

Samar Singh 17 Sep 2023 कविताएँ हास्य-व्यंग मेरा पड़ोसी कुत्ते से बहुत प्यार करता है, यहाँ उसका प्रेम और कुत्ते से दुलार का एक उदाहरण देखिये, पढ़िये और आनंद लीजिये. 4462 0 Hindi :: हिंदी

पड़ोसी मेरा कुत्ता लाया बड़े शगुन से, 
नहलाते उसे रोज सेंट वाले साबुन से l

मारकर पाऊडर, 
बना रहे निडर, 
महाभारत के पात्रों का पाकर नाम l
घूमता रहता है खाकर निष्काम l
दिन में अपरिचितों पे भौंक रहा, 
रात में बिना करवट बदले नींद सेंक रहा l

सुबह एक दिन हुआ कमाल, 
कुत्ते को सिखला रहे थे लाना बॉल l
बॉल लुढ़काते, 
उसे बुलाते, 
कुत्ता आता, 
मुँह में गेंद दबाता , 
लाकर इन्हें थमाता l
मैं रहा था सोंच, 
पड़ोसी बन गया है कोंच l
सुबह शाम फील्डिंग करवाते, 
दिन में तीन बार नहलाते l

एक दिन घूमते- घामते पहुँचा, 
अपने को समझकर बहुत ऊँचा l
चाय की दुकान पे, 
चाटकर पुरवा कुल्हड़ l
बन गया दरिद्र फूहड़ l
हो गया अब वहाँ जाना, 
जब से बना चाय का दिवाना l
पड़ोसी का घर दिया छोड़, 
सारे रिश्ते दिया तोड़, l

पड़ोसी खिसियाया, 
नया कुत्ता लाया l
कुत्ते का नामकरण, 
अपने शत्रु के कारण, 
रख दिया उसका नाम, 
छिड़ गया फिर संग्राम l
शत्रु भी आकर ताव में, 
कुत्ता लाया अच्छे भाव में l
नामकरण किया, 
अपना टेंशन हरण किया, l

कुत्ता बन गया पड़ोसी का लड़का, 
पड़ोसी इस बात पर भड़का l
शत्रु ने कुत्ते का ऐसा नाम चुनी, 
कि घंटों हुई कहा- सुनी l
कुछ कुत्तों को लेकर, 
पड़ोसी को चकमा देकर l
घर छोड़ फरार हुआ, 
फिर पड़ोसी पर एक नशा सवार हुआ l

तीन- तीन कुत्ता लाया, 
सबको बड़े जोश से दिखलाया l
नहलाते वक्त चिल्लाया, 
अपने बेटे पर गुस्साया l
पकड़ जरा सीकड़ को, 
साफ करूँ जरा कीचड़ को l
इसको गाँव का हीरो बनाऊंगा, 
अपनी गली में सबको कटाऊँगा l
अब दिन में भी जाना, 
कठिन हुआ सबने माना l

कुत्तों का प्रेम, 
भगवान से पूछते कुशल क्षेम l
खुद के माथे पर लगाते टीका, 
पर कुत्ता घर न टिका l
दो मरे, तीसरा प्रेम में विह्वल, 
रहा गली- गली  टहल l
फिर से  पड़ोसी भुनभुनाये है, 
माइकल कुत्ता लाये हैं ll

रचनाकार- समर सिंह " समीर G "

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

शक्ति जब मिले इच्छाओं की, जो चाहें सो हांसिल कर कर लें। आवश्यकताएं अनन्त को भी, एक हद तक प्राप्त कर लें। शक्ति जब मिले इच्छाओं की, आसमा read more >>
Join Us: