Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

माँ की ममता- माँ और बेटी

DINESH KUMAR SARSHIHA 09 May 2023 कहानियाँ अन्य #story#ममता#mamta 6263 0 Hindi :: हिंदी

एक बार एक सौदागर राजा के महल में दो बड़ी ही खूबसूरत गायों को लेकर आया। दोनों ही गायें दिखने मे बिलकुल एक जैसी थीं। सौदागर राजा से बोला, महाराज, इनमें से एक माँ है और एक बेटी। पर मुझे यह नहीं पता कि माँ कौन है और बेटी कौन है? क्योंकि दोनों मे लेशमात्र भी अतर नहीं हैं। मुझे किसी ने यह कहा कि भारत देश के राजा का मंत्री बेहद कुशाग्र बुद्धि का है, और यह    मुझे अवश्य मेरे प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा। मंत्री ने दोनों का बारीकी से निरीक्षण किया, किन्तु वह भी यह नहीं पहचान पाया, कि वास्तव मे कौन माँ है और कौन बेटी ? दुविधा में फंसे मंत्री ने एक दिन की मोहलत मांगी। घर आने पर वह बेहद परेशान रहा। जब मंत्री के पत्नी ने उससे परेशानी का कारण जानना चाहा तो उसने सौदागर की बात बता दी। यह सुनकर पत्नी मुस्कुराते हुए बोली, बस इतनी सी बात है। यह तो मैं भी बता सकती हूं। हाँ इसके लिए मुझे उन दोनों गायों को देखना होगा। "यह सुनकर मंत्री गायें ले आया। मंत्री की पत्नी ने दोनों गायों के आगे अच्छा भोजन रखा। कुछ ही देर बाद उसने माँ व बेटी में अंतर बता दिया। सुबह मंत्री ने माँ व बेटी की पहचान कर दी। सौदागर ने जब अंतर का कारण जानना चाहा तो मंत्री की पत्नी बोली, "मैंने बस दोनों को भरपेट भोजन कराया। और मैने देखा कि एक गाय जल्दी-जल्दी भोजन करने के बाद दूसरी गाय के भोजन मे मुँह मारने लगी और दूसरी वाली ने पहली वाली के लिए अपना भोजन छोड़ दिया। ऐसा सिर्फ एक माँ ही कर सकती है। "यह सुनकर सभी दरबारी मंत्री कीपत्नी के निर्णय पर वाह-वाह कर उठे और सौदागर के मुँह से स्वतः ही निकला.... धन्य है माँ ।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

लड़का: शुक्र है भगवान का इस दिन का तो मे कब से इंतजार कर रहा था। लड़की : तो अब मे जाऊ? लड़का : नही बिल्कुल नही। लड़की : क्या तुम मुझस read more >>
Join Us: