Alfaaz Hassan 30 Mar 2023 शायरी प्यार-महोब्बत 56210 0 Hindi :: हिंदी
मेरा दिल दर्द से भरा एक प्यासा कुआँ है जहाँ हर रोज़ खाक होते है मेरे अरमाँ और मेरे ख्वाबो का चारों ओर उङता धुआँ है लाखों थे अरमाँ जिंदगी में प्यार और हमसफ़र के लिए लेकिन शायद झुठे है ये अरमाँ और मैं तनहा ही रहू उम्रभर के लिये कहीं अच्छे लगते इन इन्सानो से ये अंधेरे और ये तन्हाइयां जो रहते है सगं मेरे वफा से बनकर मेरी परछाई या। छोङ दी है उम्मीद जिंदगी ने फिर से खिलखिलाने की अब तो है हसरत इस खाक की अमानत को उस खाक में मिलाने की, शायद मिल जाये सुकून इसे कब्र में ही क्यो की वहाँ ना ही कोई अरमाँ होगा ना होगी फिक्र जमाने की,