तू ही है मौला , तू ही खुदा ! – सचिन अ पांडेय
तू ही है मौला,तू ही खुदा;कहाँ हुआ तू यों गुमशुदा। नैन देखे न दिखे तेरी सूरत,नूर और सादगी की है तू एक मूरत।। तू मिला तो रब मिला,जिंदगी ठहरी मुश्किलात-ए-सिलसिला। तू है तो हूँ मैं काबिल।तू न हो तो नहीं कुछ हासिल।। सचिन अ पांडेय मुंबई,महाराष्ट्र