Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

एक विद्यार्थी-विद्या को पूर्ण रूप से ग्रहण करने वाला व्यक्ति

Keshav Singh 08 Jul 2023 आलेख अन्य #एक_विद्यार्थी #कहानी_एक_विद्यार्थी #ek_vidyarthi #keshav_singh_author #writter_keshav_singh #keshav_singh #writterkeshav_singh #keshav_singh_writter #लेखक_केशव_सिंह #एकविद्यार्थी_की_कहानी #केशव_सिंह #कहानिएक_विद्यार्थी_की #कहानी #keshavsinghbhardwaj #keshav_singh_writter #author_keshav_singh_bhardwaj 9938 0 Hindi :: हिंदी

विद्यार्थी का अर्थ होता है विद्या को पूर्ण रूप से ग्रहण करने वाला व्यक्ति।
मेहनत के बारे में उस विद्यार्थी से पूछो साहब जो साल के 12 महीने वह मेहनत करता है।
पैसा कमाना तो सभी चाहते हैं लेकिन बात जब पढ़ाई की होती है तो यह सब उनसे नहीं होता जो एक विद्यार्थी करते हैं विद्यार्थी की जिंदगी को समझना कहां इतना आसान है जाना कभी 12 महीने मेहनत करने के बाद कोई भी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने और परीक्षा में बैठने के बाद प्रश्न समझ ना आए तब समझ आएगा कि विद्यार्थी का जीवन कैसा होता है एक बार उस विद्यार्थी के बारे में भी सोचना साहब जो चार पांच साल मेहनत करने के बाद भी एक या दो अंक कम आने से उसका परिणाम नहीं निकल पाता है तो सोचो उस विद्यार्थी के ऊपर क्या गुजरता होगा।
कभी उस विद्यार्थी के बारे में भी सोचना जो एक सरकारी नौकरी की खोज में घर से दूर हो जाता है और दूर शहर में जाकर पढ़ाई करता है कभी उस विद्यार्थी के बारे में भी सोचना साहब जिसे दो वक्त का खाना तक नसीब नहीं होता फिर भी वह पढ़ाई करता है वह मेहनत करता है भले उसे नमक और रोटी ही क्यों ना खाना पड़े फिर भी वह पढ़ाई और मेहनत करता है बहुत बड़े-बड़े सपने लेकर निकलते हैं कोई फौज बनना चाहता है तो कोई बनना चाहता है डॉक्टर कोई आईएएस बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर सोचो इतने बड़े-बड़े सपने लेकर मेहनत करना कोई आम बात है क्या यह सिर्फ विद्यार्थी ही कर सकता है बड़े-बड़े सपने को साथ लेकर चलना उसे पूरा करने का ख्वाब देखना एक विद्यार्थी ही कर सकता है जरा सोचो एक मां का बेटा किसी पिता का पुत्र कौन मां नहीं चाहती कि मेरा बेटा ऊंची बुलंदियों को छुएं कौन पिता नहीं चाहता कि मेरा बेटा पर्वत की तरह ऊंचा उठा रहे बस इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए घर से बाहर निकलता है एक विद्यार्थी।
विद्यार्थी जीवन जीना इतना आसान थोड़ी है कितना मेहनत और तपस्या करना पड़ता है एक अच्छे विद्यार्थी बनने के लिए इतनी कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिला तो दुनिया बोलती पढ़ाई किया ही नहीं पढ़ता तो सफलता मिल जाती सिर्फ किताब लेकर बैठने से कोई विद्यार्थी थोड़ी हो जाता है उसके अंदर कोई विद्यार्थी का लक्षण था ही नहीं। अगर यही सफलता तुमको मिल जाए तो वही दुनिया तुझको सलाम करेगी और बोलेगी हां मेहनती लड़का था हमने मेहनत करते देखा उसको आज सफलता ने उसके आगे घुटने टेक दिए।
आज अगर देश चल रहा है तो एक विद्यार्थी के वजह से एक विद्यार्थी ही है जो कड़ी मेहनत करने के बाद डॉक्टर बनता है एक विद्यार्थी ही है जो कड़ी मेहनत के बाद आईएएस आईपीएस बनता है एक विद्यार्थी ही है जो कड़ी मेहनत के बाद इंजीनियर बनता है एक विद्यार्थी ही है जो कड़ी मेहनत के बाद जज और वकील बनता है एक विद्यार्थी है जो कड़ी मेहनत के बाद पायलट बनता है एक विद्यार्थी है जो कड़ी मेहनत के बाद देश का सिपाही बनता है।
इतना आसान थोड़ी है विद्यार्थी जीवन एक सच्चा और अच्छा विद्यार्थी बनने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है और इतनी मेहनत के बाद अगर सफलता तुम्हारे आगे घुटने टेक दे तो समझ जाओ तुम एक सफल विद्यार्थी हो।
और आज तुम्हारे वजह से हैं देश चल रहा है देश के कानून चल रहे हैं।
और जो सारे कठिनाई और परेशानी को झेलते हुए भी मेहनत करता हो वही है सच्चा विद्यार्थी।

            


            🙏  धन्यवाद 🙏

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: