Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

शिव तेरा नाम-जपऊ जितनी बाार मन भरता नही

Swami Ganganiya 14 Jul 2023 गीत धार्मिक शिव तेरा नाम,Hindi song,Hindi song lyrics and bhajan,Hindi shayri 16781 0 Hindi :: हिंदी

शिव तेरा नाम, जपऊ जितनी बाार
मन भरता नही, जपऊ जितनी बार

मन मन्दिरा, तु ही हे शिव सुन्दरा
शिव, तेरी जय-जय-कार, करु जितनी बार
मन भरता नही, जपऊ जितनी बार
शिव तेरी जय-जय-कार, करु कितनी बार
जो तु प्रसन्न हो जाये, सुनके मेरी पुकार 
शिव ,तेरी जय-जय-कार करु कितनी बार

पुरा के धाम की महिमा अपार
लाखों भक्त(कावड) आते यहाँँ हर साल
भोले के नाम की करे जय-जय-कार
भोले के नाम से गुँजें हे पुरा शिव धाम
परशुराम खेडे समीप शिव धाम तेरा
जिसने स्थिापित किया यहाँ शिव ज्योर्तिंलिग तेरा

शिव तेरी, जय-जय-कार
करु जितनी बार
मन भरता नही, जपऊ जितनी बार

मन का हे तु मयूरा मेरे
सावन माह के आते ही
बजे कोई तम्बूरा मन में मेरे
मचाता हे शोर, मन में मेरे
शिव तेरे नाम का दीया 
जैसे जलता हो मन में मेरे

मन मन्दिरा, तु ही हे शिव सुन्दरा
मन में बसा, तु खोल दिल के द्वार
शिव तेरी जय-जय-कार 
करु जितनी बार
मन भरया नही, जपऊ जितनी बार

तु मन में बसा हे, यहाँ हर एक जन के
जपे जो भी दिल से, ध्यान धरे सच्चे मन से
तु दर्शन दे उसको, हर कष्ट मिटे उसके मन और तन से

शिव तेरा नाम, जपऊ जितनी बार
मन भरता नही, जपऊ जितनी बार

जाऊ जहाँ भी, लगता शिव धाम तेरा है
यहाँ देखऊ जिसे भी, लगता शिव नाम जपता वो तेरा है
गम और दुखो का लगा रहता यहाँ फेरा है
शिव तेरी कृपा से, सब दुख दूर हुआ मेरा है
शिव, स्वामी सच्चा भक्त यहाँ तेरा है
ध्यान धरे वो, सच्चे मन से तेरा है
हे शिव तेरी महिमा अपरम्पार

मन भरता नही, सुनके तेरी जय-जय-कार
जपे चाहे जितनी बार
मन मन्दिरा, तु ही हे शिव सुन्दरा
सत्यम शिवम् सुन्दरा
मन मन्दिरा, तु ही हे शिव सुन्दरा।...
🌱🌺🌱🌺☘️🌺🌱🌺🌱☘️🌺🌱

🌹स्वामी गंगानिया🌹

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

ये खुदा बता तूने क्या सितम कर दिया मेरे दिल को तूने किसी के बस मैं कर दिया वो रहा तो नहीं एक पल भी आकर टुकडें- टुकड़ें कर दिये ना विश्वा read more >>
Join Us: