Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

बिहार राज्य के ग्राम देवी देवताओं का नाम

Rudra 30 Mar 2023 आलेख धार्मिक Google 6932 0 Other :: Other

बिहार राज्य के लोक देवताओं का नाम ब्रह्म बाबा इनकी पूजा पीपल वृक्ष में होती हैं गोला कार मिट्टी की पीढ़ी या पिंडी होती हैं उसी में बरहम बाबा की पूजा होती हैं इनका जनम ब्राह्मण कुल में हुआ था ।
 ये ग्रामदेवता के रूप मे पूजे जाते हैं कई लोग इन्हें अपना कुलदेवता भी मानते हैं
अब बात करते है सातों बहिनी की ये दुर्गा माता के रूप है सात मिट्टी की पीढ़ी या पिंडी के रूप मे इनकी पूजा होती हैं इनका नाम पुराणों के अनुसार ये सप्त मात्रिका कहते है इनका नाम 
1-ब्राह्मणी
2- माहेश्वरी
3-कौमारी
4-वैष्णवी
5-वाराही
6-एंद्री
7-चामुंडा
 ये सात नाम 18 पुराणों में मिलता है ये देवियां सुंभ, निसुंभ रक्तबीज राक्षस को मारने के लिए देवताओं के शरीर से उत्पन्न हुई थी ओर अंत में दानवों का संहार कर के ये मां दुर्गा के रूप में विलीन होगयी थी । बिहार राज्य में ग्राम वासी इनका नाम इस तरह से बताते है। 
पहली बहिन का नाम - बन्दी, बन्नी, परमेश्वरी, सती, वनदुर्गा, भद्रकाली, बुढ़िया माई है।
  दूसरी बहन का नाम -मंगला माता , दुर्गा माता , जगतारण देवी है ।
इसके बाद तीसरी बहन  का नाम -महा काली है  , चामुण्डा देवी , अंगार मोती हैं ।
चौथी बहन का नाम- महा लक्ष्मी ,वैष्णवी माता  है। 
पांचवी बहन का नाम - महा सरस्वती ,ब्राह्मणी माई ,गायत्री देवी सावित्री  है। 
छठी बहन का नाम - सीतला माता है।    सातवी बहन का नाम- फूलमती , कुमारी माता, गहिल भवानी,    
 के नाम से जाना जाता है इनके साथ में भैरव बाबा की और हनुमान जी की भी पुजा होती हैं हर राज्य मे यही सातों बहने सुपुजित होती हैं। बस फर्क इतना है कि कहीं पर इनका नाम बदला हुआ रहता है ।लेकिन मुख्य रूप से यही सप्त मातृका ही रहती है।
 🙏🌺जय सातों बहिनी महारानी 🌺🙏

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: