Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
साहित्य लाईव से जुड़े और अपने अपने विचार व्यक्त करें,, यह मंच आपकों लेख लिखने में बहुत खुबसूरत हैं,, विचारों को लिखें और कवि अवसर प्राप्त करें,, मीडिया से दूरी बनाए, सावधान रहें सतर्क,,
I am very glad because due to sahitya live app I got a task and this is very nice.
मैं साहित्य परिवार से 2019 से जुड़ा हू लगभग 4 वर्ष से भी जायदा हो चुका है। एक बार मुझे बेस्ट लेख लिखने पर 501 रुपया का ईनाम और प्रमाण पत्र भी दिया गया। इसके लिए हम तहे दिल से साहित्य परिवार का शुक्रिया करता हूं।
साहित्य लाईव की नई साइट बहुत ही अच्छी बनी है इसमें सभी विषयों को सम्मिलित करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। साहित्य लाईव नये एवं पुराने सम्मानीय रचनाकारों की रचना प्रकाशन एवं संकलन का एक उचित माध्यम है। मैं अखिलेश श्रीवास्तव एडवोकेट जबलपुर साहित्य लाईव से विगत 3 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं। साहित्य लाईव की विश्वस्तरीय ख्याति एवं प्रगति की कामना करता हूं। बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई
साहित्य लाइव परिवार, मुझे विशेष रूप से-प्रभावित कर रही है, इस मायने पर कि विलुप्त हो रही हिंदी के प्रभुत्व को बनाए रखने का - यह सफ़र " अनवरत अपने पथ पर चलता रहे, फलता-फूलता रहे यही कामना है। " आपके द्वारा-कई तरह की सेवाऐं, प्रदान की जा रही हैं। इसका मैं तहे-दिल से शुक्रगुजार हूं। इसलिए कि-हमारा विचार प्रत्यक्ष, रूप से जनता और- दुनिया तक पहुंच रही है। यह सुंदर मौका और एक-अभूतपूर्व आदर्श मंच के लिए साहित्य लाइव परिवार का-हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
Am very very thankful to sahitya live for it's support and dedication to new and beginner author like me...... I want to be a big and famous writer and my poems is in Hindi and all about society, love, daughter etc. Keep supporting me plz🙏
माननीय साहित्य लाइव परिवार मैं विकास यादव काव्य उपनाम उत्साह गाजीपुर उत्तर प्रदेश से आप सभी टीम का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं
It is best website for publishing articles Very very thank you sahity live
साहित्य लाइव एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जिस पर साहित्यिक प्रतिभा को निखारा जा सकता है। सबसे बड़ी बात है की इसमें नाम और पैसा दोनों ही लेखकों को मिलता है। इससे जुड़कर मैं गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। Thanks साहित्य लाइव ☺️👍
मेरा नाम पूनम मिश्रा है मैं उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से हूं। मैं साहित्य लाइव से कई वर्षों से जुड़ी हुई हूं, मुझे साहित्य लाइव की तरफ से पुरस्कृत भी किया जा चुका है। यहां मुझे अन्य लेखकों की लेख पढ़ने और उनसे कुछ सीखने का मौका मिलता है। मैं साहित्य लाइव का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं कि मुझे एक ऐसा मंच प्रदान किया गया है। जिस पर मैं अपने विचारों को शेयर कर आप सब तक पहुंचा सकती हूं।
Join Us: