Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

परीक्षा का समय और प्रयत्नों की ऊंचाई

Danendra 25 Apr 2023 आलेख समाजिक परीक्षा का समय 7501 1 5 Hindi :: हिंदी

परीक्षओ का दौर चल रहा है ।
कुछ सफल हो रहे है कुछ असफल
बुरी बात यह है कि समय कम है और 
अच्छी बात यह है कि अभी भी समय है
हमे पता है कि पिछले दो साल हम सभी के लिए बुरा रहा है   लेकिन यह बात सही है
की बेहतरीन और अच्छे दिनों के लिए , बुरे दिनों से लड़ना पडता है । इससे पहले की 
परिस्थितियां आपकी जिंदगी की दिशा बदल दे।
उठो और साहस दिखाओ और अपनी परिस्त्तियो को बदल डालो । बिना जोश के आजतक  कोई महान कार्य नही हुआ।
छोटी छोटी बातो लेकर जिंदगी में
 हताश न हो ।
जो चंदन घिस जाता है वह भगवान के मस्तक में लगाया जाता है और जो नही घिसता जलाने के काम आता है
आप चंदन है धीरे धीरे घिस रहे है।
       जहा प्रयत्नों को ऊंचाई अधिक होती है , वहा नसीब को भी झुकना पड़ता है
अपनी तुलना किसी से भी मत करो, जैसे 
चांद और सूरज की तुलना नही की जा सकती । कयोकि दोनो अपने समय पर  ही 
चमकते है।
 सपने तुम्हारे है तो  पूरा भी तुम्ही करोगे , अभी काच हो इसलिए दुनिया को चुभ रहे हो,
    जीस दिन आईना बन जाओगे 
      पूरी दुनिया आपको देखेगा ।।

Comments & Reviews

Divya jha
Divya jha Best motiv line

1 year ago

LikeReply

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: