Join Us:
20 मई स्पेशल -इंटरनेट पर कविता कहानी और लेख लिखकर पैसे कमाएं - आपके लिए सबसे बढ़िया मौका साहित्य लाइव की वेबसाइट हुई और अधिक बेहतरीन और एडवांस साहित्य लाइव पर किसी भी तकनीकी सहयोग या अन्य समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

स्मार्ट फोन की लत खतरे में पड़ सकती है

Disha Shah 22 May 2023 आलेख अन्य 6172 0 Hindi :: हिंदी

स्मार्ट फोन की लत खतरे में पड़ सकती है 
वर्तमान समय में अत्यधिक लोगो के पास स्मार्टफोन है ।
बड़े हो या छोटे हो सब उम्र के लोग स्मार्टफोन का भरपूर मात्रा में  इस्तेमाल करते है । 
एडवांस टेक्नोलॉजी  ने हमारी ज़िंदगी बोहोत आसान बना दी है ।
हम कोई भी काम आसानी से घर बैठे  कर सकते है ।
ऐसे में स्मार्ट फोन में फायदा भी है , और नुकसान भी है ।
और इसका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाए तो , शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में इसका बड़ा असर नजर दिखता है ।
पति पत्नी हो या , बच्चे हो किसी की भी पास परिजनों के लिए समय  ही नहीं  है ।  
माता पिता छोटे छोटे बच्चो के  हाथो में मोबाइल पकड़ा देते है ।
जिसने अभी चलना सीखा भी नहीं होता है ।
इससे मातापिता को सावधान हो जाना चाहिए क्यों की
बच्चो के  हाथो में स्मार्ट फोन पकड़ाना ,एक कोकीन जैसी नशीली  और जहरेली चीज के बराबर है ।
हाल ही में शोध में बात पता चली है की , अत्यधिक स्मार्ट फोन का इस्तेमाल से बच्चे पढ़ने में कमजोर हो रहे है ।
बच्चे की प्रतिरोधक  श्रमताए ,कम होती नजर आ  रही है ।
और बच्चे की एकाग्रहता की शक्ति भी ,कम होने लगी  है, जिससे बच्चे की रचनात्मक प्रतिभाएं  भी कम  हो रही है  ।
 इन लक्षणों से करे एडिक्शन की पहचान 
• बार बार फोन चेक करने की आदत 
•   फोन में लंबे व्यक्त तक बाते करना 
•  बार बार व्हाट्स एप मैसेजेस को चेक करना 
• पूरी रात फोन में लगे रहना 
•  रात को मैसेजेस चेक करने की आदत 
•  कोई दूसरा इंसान आप का फोन मांगे , तो आप को गुस्सा आना 
• सोते व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना 
•  पढ़ने के व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना 
• फोन इस्तेमाल की टाइमिंग कंट्रोल ना करना 
• गाड़ी चलाते व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना 
•   चालू रास्ते में फोन का इस्तेमाल करना 
ऐसे पाए एडिक्शन से छुटकारा
• रात को फोन अपने पास ना रखे 
• नोटिफिकेशन  ओर अन्य एप्प को अपने फोन में प्रतिबंध करिये।  
• कम से कम एप्प  का इस्तेमाल करे 
•  सुबह उठते समय और रात के समय फोन का इस्तेमाल कम से कम जरूरत के लिए ही करे,  इससे ज्यादा इस्तेमाल ना करे ।
• अपने आप को व्यस्त रखे 
•  क्रिएटिव चीजे करे
• आप नई  प्रतिभा को सीख सकते है ,जिसमें आप की रुचि हो 
•  ज्यादातर समय आप अपने परिजनों के साथ समय बिताए 
•  कम से कम फ़ोन का इस्तेमाल करे 
• अपने पुराने दोस्तों से मिले 
इन बढ़ते समय में सभी उम्र  के लोग स्मार्ट फोन का हद से ज्यादा इस्तेमाल करते है ।
स्मार्ट फोन की आदत से छोटे बच्चे को दूर रखे ।
युवाओ को जागरूक रहना चाहिए।
युवाओ को अपना ध्यान अपने करियर में लगाना चाहिए जिससे उसकी जिंदगी निखरे ।
स्मार्ट फोन की एडिक्शन से कही बच्चे की जिंदगी खतरे में आती है ।
माता पिता को जागरूक होना चाहिए , बच्चे को कम से कम फ़ोन देना चाहिए ।
स्मार्ट फोन की एडिक्शन से संबंध में दरारे आती है । तो इससे बचना चाहिए ।
पुराने मित्र से मिलने की बात ही अलग होती है , एक तरफ से पुरानी यादें  ताजा होती है ।
संबंध भी अच्छे बनते है ।
स्मार्ट फोन के एडिक्शन से कही लोगो की जिंदगी आसानी से बचाई जा सकती है ।
बस लोगों के अंदर की  जागरूकता को बढ़ाना होगा ।
जब लोग खुद ही समज जाए की कब फ़ोन का इस्तेमाल करना है ,और कब नहीं करना है तब , कोई भी तकलीफ नहीं रहेगी ।
फोन का इस्तेमाल करे , लेकिन एक नियमित समय तक ही करे इससे ज्यादा ना करे ।

Comments & Reviews

Post a comment

Login to post a comment!

Related Articles

किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में खुशहाल रहना है तो अपनी नजरिया , विचार व्यव्हार को बदलना जरुरी है ! जैसे -धर्य , नजरिया ,सहनशीलता ,ईमानदारी read more >>
Join Us: